News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा सत्र के दौरान 23 फरवरी से 15 मार्च तक शिमला शहर में पुलिस का पहरा रहेगा। विधानसभा के दस गेट और तीन मुख्य गेटों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा रहेगी। विधानसभा से लेकर शिमला के शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा लगाया गया है। विधानसभा सत्र के दौरान पुलिस की टीमें सीसीटीवी और ड्रोन से भी हर गतिविध पर निगाह रखेगी। विधानसभा सत्र के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं।
विधानसभा के गेटों पर मेटल डिडेक्टर लगाए जाएंगे। विधानसभा सत्र के लिए 15 डीएसपी रैंक के अधिकारी विभिन्न जगहों पर ड्यूटी के लिए लगाए गए हैं। इसके अलावा विधानसभा सत्र की सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों सहित करीब 650 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। विधानसभा सत्र के दौरान सीआईडी की टीमें सादे कपड़ों में तैनात की जाएंगी। विधानसभा सत्र के कमांडो की विशेष टीमें तैनात की जाएंगी।
विधानसभा सत्र के लिए बेहतर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के कमांडो की चार विशेष टीमें तैना की जाएंगी। शिमला में आयोजित होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान शहर में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न जगहों पर पुलिस कर्मी अलग से तैनात किए गए हैं। वहीं विधानसभा सत्र के दौरान सिविल ड्रेस में भी कई पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।
Recent Comments