News portals -सबकी खबर ( मनाली )
लगातार हो रही बारिश ने सभी की दिक्कतें बढ़ा दी है। गुरुवार देर रात हुई बारिश से अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में भी पानी घुस गया। नाली ने नाले का रूप ले लिया, जिससे साउथ पोर्टल के छोर में बनी पानी की निकासी बंद हो गई। कुछ देर के लिए पानी टनल के अंदर में घुस गया और तालाब जैसा रूप धारण कर गया। लेकिन फिर धीरे-धीरे पानी टनल के भीतर बनी नालियों से होकर निकल गया। वायरल टनल के बाहर की वीडियो को देख साफ लग रहा है कि पानी का भाव काफी अधिक था, जो कि नाले से बहता हुआ टनल की ओर भी जा घुसा। अटल टनल के ठीक ऊपर सेरी नाला बहता है, जिसका रिसाव अभी भी बीआरओ के लिए सिरदर्द बना हुआ है।
बीआरओ ने इस पानी के रिसाव को ठीक करने का जिम्मा एनएचपीसी को दिया है। योजक परियोजना के चीफ इंजीनियर जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि पानी की निकासी में कचरा फंस जाने से बहाव रुक गया था। उन्होंने साफ किया है कि सोशल मीडिया में भ्रांति भी फैलाई गई है, जिसकी और ध्यान न दिया जाए।गौर रहे कि कई साल अटल टनल बनने के लिए लगे। उसमें सबसे बड़ी रुकावट सेरी नाला थी। नाले में बार-बार पानी आने से इसका सीधा प्रभाव टनल पर पड़ रहा था। वहीं, आज एक बार फिर टनल तैयार होने के बाद भी सेरी नाला से बहने वाला पानी अभी भी बीआरओ के लिए गले की फांस बना हुआ है।
अगर समय रहते इसे सही से ठीक नहीं किया गया, तो यह दिक्कत आगे भी रह सकती है।
Recent Comments