Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 20, 2025

हरियाणा सीमा पर लूट के प्रयास ,तीन आरोपी गिरफ्तार।

News portals-सबकी खबर

हिमाचल ओर हरियाणा सीमा में लगते क्षेत्र लालढांग के नजदीक जिला सिरमौर के उपमण्डल पांवटा साहिब के एक व्यक्ति के साथ बंदूक की नोक पर लूट करने का मामला सामने आया है। गनीमत यह रही कि लूटपाट के दौरान पांवटा निवासी की जान बच गई ।

गौरतलब हो कि देर रात पांवटा निवासी रणधीर सिंह निवासी बद्रीपुर यमुनानगर की तरफ से पांवटा अपनी स्कूटी पर आ रहा था तभी लालढांग के नजदीक तीन बाइक सवारों ने उसे रोक लिया और कनपटी पर बंदूक तान दी।

उन्होंने उससे स्कूटी और मोबाइल भी छीन लिया तभी रणधीर की खुशकिस्मती से सामने से एक ट्रक आ गया जिसको देखकर बदमाश स्कूटी और मोबाइल छोड़कर वहां से भाग निकले।वही रणधीर ने सूझबूझ से काम लेते हुए फोन से पुलिस को 100 नंबर पर फोन मिलाया फोन खिजराबाद पुलिस को जा मिला । पुलिस को सूचना मिलते ही खिजराबाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को हथनीकुंड के समीप गिरफ्तार कर लिया ।

उधर, इस बारे में SHO खिजराबाद ने बताया कि लूट के की सूचना मिलने पर पुलिस में आरोपियों को दबोच लिया है । मामले की जांच की जा रही है आरोपी अपने आपको यूपी रायपुर के बता रहे हैं । हो सकता है कि इन बदमाशों ने और भी वारदातों को अंजाम दिया


इस बारे में रणधीर सिंह जो कि पांवटा साहिब के बद्रीपुर पंचायत गुर्जर कॉलोनी में रहता है उसने बताया कि वह देर रात स्कूटी पर आ रहा था तभी एक मोड़ पर तीन लोगों ने उसे रोक लिया उनमें से एकके हाथ में तमंचा था और उन्होंने वह तमंचा मेरी कनपटी पर रख दिया । एक आरोपी ने मेरी स्कूटी की चाबी और मोबाइल पैसे ले लिए तभी सामने से एक ट्रक चालक आ गया जिसको देखकर वह घबरा गए और स्कूटी बाइक मोबाइल छोड़कर भाग निकले ।

लुटरे के भागने पर उसने तुरंत पुलिस को नंबर मिलाया जिसके बाद खिजराबाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और कुछ ही समय मे आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।

Read Previous

ददाहू में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के उप मंडल का शुभारंभ पॉलिथीन मुक्त सिरमौर योजना का शुभारंभ

Read Next

स्वंमसेवको को स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने का आह्वान – दीपचंद शर्मा |

Most Popular

error: Content is protected !!