News portals-सबकी खबर (लाहौल-स्पीति )रविवार शाम करीब चार बजे लाहौल उपमंडल के सीमा क्षेत्र छीका के पास हिमस्खलन की चपेट में आने से बीआरओ के तीन मजदूर दब गए। दो मजदूरों के शव बरामद किए गए हैं जबकि तीसरा अभी लापता है।यह हादसा उस समय हुआ जब बीआरओ की मशीनरी व मजदूर दारचा-शिंकुला सड़क को बहाल कर रहे थे।अचानक पहाड़ी से हिमस्खलन होने से यह मजदूर चपेट में आ गए। तीनों मजदूर बीआरओ के हैं। घटना में बीआरओ का स्नो कटर भी चपेट में आया है।जिला प्रशासन को जैसे ही हादसे की सूचना मिली तो करीब छह बजे जिला आपदा प्रबंधन, पुलिस और रेस्क्यू टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। शून्य तापमान और अंधेरा होने के चलते सिर्फ दो मजदूरों के शव बरामद हो पाए जबकि तीसरे का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।लापता तीसरे मजदूर की तलाश सोमवार को की जाएगी। उपायुक्त लाहौल-स्पीति सुमित खिमटा ने कहा कि तापमान शून्य से नीचे और अंधेरा होने के चलते बचाव कार्य को फिलहाल रोक दिया गया है। सोमवार सुबह फिर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीआरओ के दो मजदूरों के शव केलांग अस्पताल लाए गए हैं। मृतकों की पहचान बीआरओ के द्वारा की जा रही है।
Recent Comments