News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
कोरोना वायरस जानलेवा महामारी से पिछले दिनों से सहमे हुए उत्तराखंड राज्य की सीमा से सट्टा प्रदेश का अंतिम गांव मानपुर देवड़ा और यमुनाघाट में पुलिस थाना पुरुवाला एसएचओ विजय रघुवंशी की टीम में अपनी-अपनी ऐच्छिक निधि से दो दर्जन परिवारों को एक महीनें का खाद्य राशन, सेनिटाइजर और मास्क मुफ्त में घर-घर पंहुंच कर बांटा। एसएचओ ने बताया कि हम पिछले एक सप्ताह से मास्क, सेनिटाइजर और अब एक महीने तक का खाद्य राशन वितरण कर रहे है। उन्होंने कहा कि यह यमुनाघाट, देवड़ा गांव राज्य की अंतिम सीमा पर पड़ता है।
इसी गांव के नदी किनारे घुमंतू गुज्जरों के करीब दो दर्जन परिवार अस्थाई रूप से रहते है। हमारी पूरी टीम ने घुमंतू गुज्जर श्यामा, तालीब हसन, हुस्न बीबी, नीकु, अहमद हुसैन, मेहंदी हसन, गुड्डी, जयतून, यामीन, आयूब, सुलेमान, मीर अहमद, शकीना, सद्दाम हुसैन, बाशा, खातून, सफूदीन आदि को आटा, दाल, आलू, प्याज, तेल, नमक, हल्दी, मिर्च, चाय, चीनी, सेनिटाइजर और मास्क भी निशुल्क वितरित किए। इस दौरान एसएचओ और सिंघपुरा चौकी प्रभारी बाला राम ने सभी को सोशल डिस्टेंसिनग, अपने घर से बाहर मत निकलना, दूसरों को अपने साथ या घर मत लाना, बार-बार साबुन से हाथ धौना, असमर्थ, बेसहारा पूड़ितों की मदद को आगे आना आदि जागरूक किया।
Recent Comments