News portals-सबकी खबर (सोलन )
सोलन जिले के अर्की के एक व्यक्ति को नेट बैंकिंग से 10 रुपये का रिचार्ज करना महंगा पड़ गया। बताया जा रहा है की जैसे ही व्यक्ति ने नेट बैंकिंग से रिचार्ज किया तो व्यक्ति के खाते से शातिरों ने साढ़ सात लाख रुपये उड़ा दिए। पीड़ित को सिम कार्ड ब्लॉक करने का झांसा देकर उसे तुरंत रिचार्ज करने के लिए कहा।
जैसे ही व्यक्ति ने ऑनलाइन रिचार्ज किया तो खाते से सात लाख 63 हजार 162 रुपये उड़ा दिए। खाते से राशि की ट्रांजेक्शन की शिकायत पीड़ित ने बैंक प्रबंधक और पुलिस को दी।
गोरतलब हो कि विजय कुमार गुप्ता पुत्र स्व. गोपाल चंद गुप्ता वार्ड-5 अर्की ने पुलिस को शिकायत दी कि इसका स्टेट बैंक आफ इंडिया अर्की में खाता है। 20 अप्रैल को इसे फोन आया कि इसकी सिम 24 घंटे में ब्लॉक हो जाएगी।
इसे दस रुपये का रिचार्ज करने के लिए कहा, जैसे ही उसने नेट बैंकिंग से रिचार्ज किया तो उसके बाद उसके खाते से शातिर ने सात लाख 63 हजार 162 रुपये शातिरों ने उड़ा दिए। उधर, एसपी सोलन अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ ऑनलाइन लेन-देन से बचें।
Recent Comments