News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक को राष्ट्रीय स्तर पर सहकारी बैंकों की श्रेणी में उत्कृष्ट कार्यप्रणाली और आधुनिकतम तकनीकी समावेश, डिजिटल लेनदेन के लिए प्रथम पुरस्कार मिला। सहकारी बैंकों के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर व्यवसाय संचालन और उत्कृष्ट प्रबंधन निष्पादन के लिए बैंक को यह पुरस्कार मिला है।
मंगलवार को मुंबई में पारितोषिक वितरण समारोह में राज्यसभा सांसद चंद्रपाल सिंह और नाबार्ड के अध्यक्ष डॉ. जीआर चिंताला ने बैंक के अध्यक्ष खुशीराम बालनाटह, प्रबंध निदेशक डॉ. पंकज ललित और महाप्रबंधक डॉ. आरपी नेंटा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
राज्य सहकारी बैंक को सहकारी प्रशिक्षण संस्थानों की श्रेणी में प्रदेश के कृषि सहकारी कर्मचारी प्रशिक्षण संस्थान सांगटी शिमला को सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण कार्य निष्पादन के लिए देश के सभी सहकारी प्रशिक्षण संस्थानों में प्रथम पुरस्कार दिया गया। बालनाटह ने कहा कि राज्य सहकारी बैंक व कृषि सहकारी प्रशिक्षण संस्थान का साल दर साल प्रथम पुरस्कार पाना दर्शाता है कि बैंक अपने कार्यों को पूरी निष्ठा से निभा रहा है।
Recent Comments