न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी ख़बर
बीते दिनों में विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब में वन माफिया फूलता जा रहा था। वन विभाग ने रणनीति बना कर वन माफिया पर ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी। वन विभाग की ऐसी ताबड़तोड़ कार्रवाई करने पर वन माफियाओं शिकंजे में आने लगे। वन विभाग कर्मचारियों की टीम की इस कार्यवाही में शामिल कर्मचारियों को उल्लेखनीय कार्य पर सम्मानित किया गया।
स्वतंत्रता दिवस पर पांवटा वन मंडल द्वारा मंडल कार्यालय मे 73वें स्वतत्रंता दिवस के उपलक्ष मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वन मंडल के प्रांगण मे पांवटा के डीएफओ कुणाल अग्रिश द्वारा तिरंगा फ़हराया गया । कार्यक्रम में तिरंगे को सलामी देकर, वंदे मातरम समूह गान प्रस्तुत किया गया ।
इस मौके पर वन विभाग का स्टाफ एवं परिवारजन भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के बाद डीएफओ कुणाल अग्रिश द्वारा अपनी जान पर खेल कर वन संपदा को सुरक्षित रखने वाले सराहनीय वानिकी कार्यों के लिए कर्मचारी को सम्मानित किया गया।
जिनमें उप-वन राजिक मोहन सिंह, रूपिन्द्र, रजनीश सिंघल; वन रक्षक, कैलाश, विरेन्द्र, अमर सिंह, सुरजीत, अनिल, अमरीक सिंह एवं वन कर्मी तोताराम, हरिचंद, राजाराम व सोताराम को प्रशस्ति पत्र एवं भेंट देकर सम्मानित किया गए।
Recent Comments