News portals-सबकी खबर ( राजपुर )
शुक्रवार को आयुष विभाग जिला सिरमौर द्वारा राजपुर तहसील पांवटा साहिब में बहु विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का पूर्व बीडीसी चेयरमैन रमेश तोमर द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ राजेन्द्र देव शर्मा व मंडलीय अधिकारी सूरजपुर डॉ प्रेम सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी द्वारा राजपुर में कोविड-19 से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। उप मंडलीय अधिकारी डॉ प्रेम सिंह ने कोविड-19 काल मे शरीर के व्याधि क्षमता बल को बढ़ाने हेतु विभिन्न आयुर्वेदिक उपायों के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर डॉ प्रभाकर मिश्रा एम डी काय चिकित्सा , वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आदेश गोयल, डॉ पूजा चौधरी व शल्य चिकित्सक डॉ सुनीता शर्मा, ने अपनी सेवाएं प्रदान की । शिविर में 220 रोगियों की , जिनमें 69 पुरुष 125 महिलाएं और 16 बच्चे की निशुल्क जांच की गई । इस अवसर पर 105 रोगियों के मधुमेह व 95 रोगी के रक्त की जांच की गई उनमें से 35 रोगियों को मधुमेह व 58 रोगियों में खून की कमी पाई गई ।
Recent Comments