News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
रविवार को पांवटा साहिब के बी के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया । इस वार्षिक वितरण समारोह में मुखाथिति गुरद्वारा कमेटी के अध्यक्ष हर्वजन सिंह व विशिष्ट आथिति ओम पाल सिंह ने शरकत की ।
सर्प्रथम कार्यक्रम में माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया । ततपश्चात स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गाया गया । स्कूल के प्रधानचार्य ने मुखाथिति व विशिष्ट आथिति को शॉल व स्मृति चिन्ह द्वारा समानित किया गया ।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्कूल के प्रधानचार्य यशपाल सिंह सैनी ने स्कूल की वार्षिक की सभी उपलब्धि को मुखाथिति के समक्ष पेश की । वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में स्कूल के बच्चों ने पाहाडी नाटी “नाटी सिरमौर वालिए” सोहडू जाना मेरी अमिये”एक छोरी चंड़ीगढ़ वालिए ” आदि गाने पर सुंदर प्रस्तुति दी वही बच्चों द्वारा बेटी बचाओ बेटी बढाओ पर नाटक व पंजाबी भांगड़ा ” सुने सुने लगते “में भी बच्चों ने अछि प्रस्तुति दी
इस अवसर पर मुखाथिति ने कहा कि वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को स्कूल के अधयापकों को बधाई दी ओर अपनी अपनी कक्षाओ मे अवल रहे सभी बच्चों को भी बधाई दी । स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में सभी कक्षा में अवल रहे सभी बच्चों को मुखाथिति के द्वारा समानित किए गए ।
इस मौके पर एन पी एस सोहता, सिमरत सिंह,हरप्रीत सिंह, सुखविंदर सिंह, पी एस शाहा , स्कूल के सभी अधयापक सहित बच्चों के अभिवावक उपस्थित रहे ।
Recent Comments