News portals-सबकी खबर
ऊना जिले के निकटवर्ती गांव भाटोली की एक महिला से नंगल के एक बाबा पर डरा धमकाकर लाखों रुपये की हेराफेरी करने और उसके बेटे और पति को मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।जानकारी के अनुसार बलजीत कौर पत्नी अजय निवासी वार्ड तीन गांव भटोली जिला ऊना ने पुलिस को दी शिकायत में नगंल के बाबा पर आरोप लगाया है। कहा कि उसका पति सेना में है। साल 2017 में शादी हुई थी और कुछ समय में ही गर्भपात हो गया। वह अपने मायके की एक महिला के कहने पर अपने पति के साथ बाबा के पास जाने लगी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी बाबा उससे पैसे की मांग करता था
जिस पर उसने उसे चार पंखें और 5100 रुपये दिए। पीड़ित ने बताया कि आरोपी बाबा की पैसों की मांग और बढ़ती गई।महिला का आरोप है कि मांग पूरी न करने पर आरोपी बाबा उसके पति व बेटे को मारने की धमकी देता था। महिला ने अपने गहने बेचकर बाबा की ओर से बताए गए खाता नंबर में करीब नौ लाख 20 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए| पीड़िता ने मामले की शिकायत सदर पुलिस थाना ऊना में दर्ज करवाई है एक सुनार भी इसमें शामिल बताया जा रहा है। उधर, एएसपी विनोद धीमान का कहना है कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी बाबा के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है
Recent Comments