News portals-सबकी खबर (संगडाह)
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में स्थित रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की हालत बेहद खराब हो चुकी है। खराब सड़कों पर आए दिन दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। सड़क पर हुए गहरे गड्ढों से वाहन चालक तो परेशान हैं हीं साथ में सवारियों को भी भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। संगड़ाह-पालर-पीड़ियाधार सड़क की हालत इन दिनों सबसे खराब हो चुकी है। सड़क की खराब हालत बड़े और छोटे वाहनों समेत दोपहिया वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है।खास तौर पर बीमार लोगों की तबीयत तब ज्यादा नासाज हो रही है जब उन्हें रोगी वाहनों में इन गड्ढों के ऊपर से हिचकौले खाते हुए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है|अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले के दौरान कुछ मार्गों पर लोक निर्माण विभाग ने मरम्मत के नाम पर सड़कें सुधारने का काम जरूर किया लेकिन एक महीने बाद ही टारिंग उखड़ना शुरू हो गई। अब सड़क पहले से भी कहीं अधिक खतरनाक हो गई है। इसी तरह संगड़ाह-पालर-पीड़िधार मार्ग के अलावा संगड़ाह-हरिपुरधार मार्ग की हालत भी किसी से छिपी नहीं है।ये सड़क 70 से 80 फीसदी खराब हो चुकी है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रतन शर्मा ने बताया कि संगड़ाह-पालर पीड़ियाधार मार्ग का कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत मार्च तक शुरू किया जाएगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा जिन स्थानों पर अधिक सीलन रहती है, वहां टाइल ब्लॉक्स लगाए जाएंगे।
Recent Comments