News portals-सबकी खबर (शिमला ) switcher
कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल में शनिवार को बुरी खबर आई। बद्दी और नालागढ़ के सात लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने इसकी पुष्टि की है। एक दिन में इतने मामले आने से हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट के अनुसार सात पॉजिटिव लोगों में तीन जमाती हैं, जो दिल्ली से वापस आए थे। इसके अलावा चार लोग वे हैं जो एक हेलमेट कंपनी के निदेशक की पत्नी के संपर्क में आए बताए जा रहे हैं। महिला की पीजीआई में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई थी। तीन पॉजिटिव मरीजों को आईजीएमसी शिमला लाया जा रहा है, जबकि महिला के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए चार मरीजों को दूसरे राज्य में शिफ्ट कर दिया गया है।
वहीं, सरकार के निर्देश पर इसके बाद इस क्षेत्र में सैंपल लेने का व्यापक अभियान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चलाया। 40 से ज्यादा लोगों के सैंपल लेकर उन्हें क्वारंटीन किया गया। आईजीएमसी में 54, जबकि टांडा में 33 संदिग्धों के एक दिन में सैंपल लिए गए। साथ ही इन पांचों के सबसे नजदीकी संपर्क में रहने वाले अन्य जमातियों को चिह्नित कर उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। अब हिमाचल में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हो गई है, जबकि टांडा में पॉजिटिव से निगेटिव महिला की अंतिम रिपोर्ट आना बाकी है। धीमान ने बताया कि टांडा में भेजे गए 33 सैंपलों को तकनीकी दिक्कत के चलते दोबारा लिया जाएगा।
प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू
दिल्ली की तब्लीगी जमात से निकले लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के साथ ही उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट आने से पहले ही पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस बात की पड़ताल में जुट गए कि दिल्ली से हिमाचल आने के दौरान उन्होंने कहां और किससे मुलाकात की। पिछले चार दिन के दौरान मिले हर व्यक्ति का खाका तैयार किया जा रहा है और जिस जगह पर उन चारों को रखा गया था, उसे सील कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक रिपोर्ट पॉजिटिव आने और सभी में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद सरकार ने सक्रिय तरीके से पहले ही तैयारियों को लेकर कवायद शुरू कर दी।
हिमाचल में कोरोना के संदिग्धों का ब्यौरा
जिला निगरानी 28 दिन की वापस होम
में निगरानी पूरी लौटे क्वारंटाइन
हमीरपुर 295 109 5 175
बिलासपुर 144 52 0 84
कुल्लू 291 100 0 186
चंबा 126 35 3 86
शिमला 346 99 2 151
कांगड़ा 1626 867 27 602
मंडी 426 191 8 216
सिरमौर 230 83 7 132
सोलन 293 44 0 229
ऊना 452 169 1 253
किन्नौर 44 2 0 8
लाहुल 3 0 0 2
कुल 4286 1754 48 2159
Recent Comments