News portals-सबकी खबर (शिमला ) मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 4 जून तक प्रदेश में बारिश और अंधड़ का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। इस दौरान कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। भारी बारिशा और ओलावृष्टि होने से सिरमौर में गेहूं, लहसुन, प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च, प्लम व खुमानी को नारी नुकसान हुआ है। प्रदेश में बुधवार को 77 सड़कें बंद रहीं। सिरमौर में 44, चंबा में 22, कुल्लू में 11, और बिलासपुर में 1 सड़क पर यातायात बंद रहा। कुल्लू-मंडी नेशनल हाईवे और सोलन जिले में कालका-शिमला नेशनल हाईवे-पांच पर कई जगह पहाड़ियों से पत्थर और मलबा सड़क पर आने से यातायात बीच-बीच में बाधित होता रहा।वहीं, बुधवार को शिमला में न्यूनतम तापमान 13.5, सुंदरनगर 16.9, भुंतर 14.4, कल्पा 7.8, धर्मशाला 14.4, ऊना 18.5, नाहन 18.3, केलांग 4.8, पालमपुर 15.0, सोलन 15.0, कांगड़ा 17.0, मंडी 17.1, बिलासपुर 19.0, हमीरपुर 19.6, चंबा 17.1, डलहौजी 10.3, जुब्बड़हट्टी 15.4, कुफरी 10.2, कुकुमसेरी 7.5, नारकंडा 9.0, भरमौर 10.0, रिकांगपिओ 10.6, सेऊबाग 14.5, धौलाकुआं 21.7, बरठीं 19.2, मशोबरा 12.9, पांवटा साहिब 20.0, सराहन 10.5 और देहरा गोपीपुर में 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
Recent Comments