News portals-सबकी खबर (सोलन ) भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री डॉ राजीव सहजल और पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने कहा की बद्दी चंडीगढ़ रेललाइन का कार्य धरातल पर उतरने जा रहा है। इसके लिए हम केंद्र की मोदी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करना चाहते है।
30 किलोमीटर लंबे ट्रैक का निर्माण कार्य चंडी मंदिर (हरियाणा) से शुरू कर दिया गया है । इस परियोजना पर 1,540 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इस लाइन के लिए हिमाचल और हरियाणा की 95 हैक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। इससे हिमाचल के शीतलपुर, कल्याणपुर, चक जंगी, लड़ेवाल, बिलांवाली गुजरा, सराजमाजरा, केंदूवाल, हरिपुर संडोली और संडोली व हरियाणा और ट्राई सिटी के 42 से अधिक गांवों को लाभ मिलेगा। इस प्रोजैक्ट की घोषणा 2007 में हुई थी । यह रेल लाइन 28.4 किलोमीटर लंबी है, जिसमें 25 किलोमीटर हरियाणा का और 3.4 किलोमीटर क्षेत्र हिमाचल का है। हरियाणा में भी करीब 25 किलोमीटर लाइन का कार्य शुरू कर दिया है, जिसकी टैंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि हिमाचल में 5 फीसदी से अधिक कार्य हो चुका है। चंडी मंदिर से बद्दी नई ब्रॉडगेज रेललाइन को हरियाणा सरकार से मंजूरी मिलने के बाद वाइल्ड लाइफ क्लीयरैंस के लिए केंद्र को भेजा गया है।
चंडी मंदिर से बद्दी रेललाइन करीब 25 किलोमीटर का कार्य हरियाणा के चंडी मंदिर से शुरू कर दिया गया है। प्रोजैक्ट को दिसम्बर 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा की बी.बी.एन. क्षेत्र के लोगों को इस रेललाइन का विशेष लाभ मिलेगा। विशेष तौर पर बी.बी.एन. के उद्योग जो वहां के हालात के मद्देनजर पलायन के मूड में हैं। यहां पर लंबे समय से चली आ रही यह मांग अब पूरी होने वाली है।
Recent Comments