News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
सिरमौर जिला के उमंडल संगड़ाह के बड़यालटा नामक स्थान को हिमाचल प्रदेश सरकार ने Paragliding के लिए मंजूरी दे दी है। इस बारे Tourism Director द्वारा हाल ही मे जारी अधिसूचना की प्रति जारी करते हुए BDC Chairman संगड़ाह मेला राम शर्मा ने बताया कि, गत 14 अप्रैल सरकार द्वारा माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट मनाली के निदेशक अविनाश नेगी के नेतृत्व में गठित पैराग्लाइडिंग तकनीकी कमेटी से बड़यालटा site पर पैराग्लाइडिंग के ट्रायल करवाए थे, जो सफल रहे। इस दौरान बीड-बिलिंग व सोलंग नाला के पायलट ज्योती, रणजीत, राजकुमार, दिनेश व धर्मेंद्र आदि ने यहा 25 मिनट तक की उड़ाने भरी थी। DC Sirmaur के माध्यम से Technical Commitee सिफारिशों को पर्यटन विभाग को भेजा था, जिसके आधार पर यहा पैराग्लाइडिंग को मंजूरी संबधी Notification जारी हुआ है।
सूचना एंव जनसंपर्क विभाग उपनिदेशक रह चुके पंचायत BDC अध्यक्ष ने बताया की, सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद जल्द यहा बीड़-बिलिंग की भांति मानव परिंदे आसमान में उड़ते दिखाई देंगे। यहां Professional Paragliding शुरू होने पर न केवल देश-विदेश के पर्यटकों को परिंदों की भांति आसमान में उड़ने का मौका मिलेगा, बल्की स्थानीय युवाओं को पैराग्लाइडिंग पायलट बनने का भी अवसर प्राप्त होगा और इससे काफी लोगों को रोजगार मिलेगा। यहां मानव हिल रिजोर्ट चला रहे मेलाराम शर्मा ने Sitr Arrival के लिए Chief Minister जयराम ठाकुर, राज्य सरकार व विभाग का आभार जाततया।Aero Sports activities शुरू होने से इलाका विश्व पर्यटन मानचित्र पर उभर कर सामने आएगा और इससे इस क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं बढ़ेगी। सिरमौर जिला में धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से त्रिलोकपुर, नहान, पांवटा साहिब, रेणुकाजी हरिपुरधार व चूड़धार में हर वर्ष लाखों श्रद्धालु आते हैं और अब यहां पैराग्लाइडिंग शुरू होने से देश-विदेश के सैलानियों की संख्या और बढ़ने की पूरी उम्मी है।
Recent Comments