News portals-सबकी खबर (शिमला)
कोरोना काल में सीमेंट कंपनियों ने हिमाचल के उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है। एसीसी, अंबुजा और अल्ट्राटेक कंपनी ने सीमेंट का बैग दस रुपये महंगा कर दिया है। आपको बता दें कि दिल्ली में अंबुजा सीमेंट का बैग 375, एसीसी का 300 और अल्ट्राटैक का बैग 390 रुपये तक बिक रहा है।
जबकि हिमाचल में वही अंबुजा सीमेंट का बैग 397 से बढ़कर 407 रुपये हो गया है। एसीसी सीमेंट का बैग 400 से बढ़कर 410 रुपये हुआ है।
हैरत की बात है कि हिमाचल में तैयार होने वाला सीमेंट देश की राजधानी दिल्ली में सस्ती कीमतों पर बिक रहा है। हिमाचल में सीमेंट के दाम बेतहाशा बढ़ाए जा रहे हैं।
Recent Comments