News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
बाहती विकास युवा मंच जिला सिरमौर का 24 वां स्थापना दिवस जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी की अध्यक्षता में रामपुर भारापुर में मनाया गया। जिसमें क्षत्रिय घृत बाहती चाहंग महासभा के अध्यक्ष नंद लाल परवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम उन दविंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई, जो कोरोना महामारी के कारण आज हमारे मध्य नहीं है। तत्उपरान्त युवा सचिव अनिल चौधरी द्वारा साल भर में की गई गतिविधियों बारे उपस्थित लोगों को अवगत करवाया गया। इस मौके पर सामाजिक कार्यों में सहयोग कर रहे युवा वर्ग का आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने कोरॉना महामारी के जुझ रहे लोगों का हौसला बढ़ाते हुए उनका व परिवार का पूरा ध्यान रखा। कुलदीप चौधरी, प्रमोद कुमार ने कहा की संगठन को मजबूत करने के लिए प्रत्येक गांव में युवाओं की समितियां गठित करने पड़ेगी, जिससे की युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति व रोजगार बारे जागरूक किया जा सकेगा। शादी ब्याह आदि आयोजनो में हो रही फिजूलखर्ची को जागरूकता से ही कम किया जा सकेगा। शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को जागरूक करना पड़ेगा ताकि युवा सही समय पर उचित निर्णय ले सकें। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को उच्च शिक्षा व रोजगार के अवसर मिले इसके लिए युवा मंच प्रयासरत हैं।
दिनेश व दाता राम ने कहा कि समाज का राजनीतिक ना हो ऐसे उद्देश्य से कार्य किए जाने चाहिए। सुनील चौधरी ने उपस्थित व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठित रहने से समाज एक उद्देश्य से अधिक ऊंचाई की तरफ बढ़ता रहता है।
इस मौके पर महासभा अध्यक्ष नंदलाल परवाल संस्थापक सदस्य भजन चौधरी, पंचायत प्रधान ज्ञान चंद् चौधरी, युवा मंच पूर्व अध्यक्ष रामपाल, रविदास चंगोल, सचिव अनिल कुमार, कुलदीप सिंह, दाता राम, संजय, राजेश, प्रमोद कुमार, हंसराज, बूटी चौधरी, कुलवंत, परमानंद, चंद्रमोहन, नीरज, रवि, सलिंद्र, बनवारी लाल, त्रिशला चोधरी, सुरेखा चौधरी, रीना देवी, संजय सोहैल, रवि डोगरा, दर्शन सिंह, सुरेन्द्र सिंह, दिनेश चौधरी, सरवन कुमार, रोशन लाल, अशोक कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Recent Comments