News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
गिरिपार क्षेत्र के सतौन मैं खुलने वाली आईटीआई के निर्माणाधीन भवन का रविवार को जायजा खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने लिया। बता दे कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रेणुका जी मेले में शिलाई विधानसभा क्षेत्र के सतौन में आईटीआई खोलने की घोषणा की थी। जिसके बाद संबंधित विभाग ने सतौन में आईटीआई खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई।
रविवार को खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने सतौन में खुलने वाली आरटीआई के जगह का जायजा लिया।बलदेव तोमर ने कहा कि सतौन में आईटीआई खोलने के लिए जगह का चयन किया गया है तथा निर्माणाधीन भवन का जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि जून में सतौन में आईटीआई की कक्षा शुरू की जाएगी।जिससे क्षेत्र के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा।बलदेव तोमर ने कहा कि संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं की सतौन में भूमि का चयन किया जाये। ताकी अपना भवन बनाया जा सके।
इस मौके पर सतौन पंचायत के प्रधान रजनीश चौहान, खजान सिंह नेगी, सतीश शर्मा, पूर्ण ठाकुर, प्रेम चौहान, सुनील कपूर, विशाल चौहान,राजेंद्र शर्मा, विजय गुप्ता, विजय राम चौहान, सुरेंद्र चौहान,जयपाल गुप्ता, दिनेश चौहान, नरेश चौहान आदि लोग मौजूद थे।
Recent Comments