Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 10, 2025

बाली कोटि के जंगल मे लगी आग ,जीव जंतु व वनस्पति का भारी नुकसान ।

न्यूज़ पोर्टल्स -सबकी खबर (शिंलाई)

वन मण्डल श्री रेणुका जी के अधीन आने वाले क्षेत्र बालीकोटी के जंगल मे आग लगने से लाखो की सम्पति व जीव जंतु जलकर राख , कई बीघा जंगल में कीमती देवदार के पेड़ हुए नष्ट ।

गिरिपार क्षेत्र के बालीकोटी गांव के पास लगते चीड़ के जंगल मे रविवार को अचानक भयानक आग लगने से भारी मात्रा में वनस्पति जल कर राख में तबदील हुई है । आग लगने से जंगल मे पशु पक्षी, जीव जंतु को भी भारी नुकसान हुवा है ।

वही स्थानीय लोग कपिल, राजेश, रामभज, मुकेश, कुंदन, विजय, रमेश, गुलाब आदि ने बताया कि जब रविवार को 80 बीघा के वन विभाग के जंगल मे आग लगी तब वन विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नही पाया गया जो कि बहुत ही चिंता का विषय है ।

इतना बड़ा नुकसान बालीकोटी के जंगल मे होने पर भी वन कर्मी को कोई चिंता नही है तो ऐसे में वन सुरक्षित नही है । लोगो ने यह चिंता भी जताई है कि आखिर यह आग जंगल मे कैसे लग रही है जो इतने बड़े जंगल मे आग से लाखों सम्पति को नुकसान पहुचा रहा ।

उधर, डीएसओ श्रीरेणुकाजी के श्रेष्ठनंद ने बताया कि जंगल मे आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है । मौके पर वन कर्मियों को भेजा गए थे। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग अधिक लगने से वन कर्मी आग बुझाने में दिक्कतें आई थी। लेकिन वन कर्मियों की सहायता के लिए स्थानीय लोग आगे नही आए ।

Read Previous

शिव मंदिर जटोली है सोलन एशिया का सबसे ऊंचा मंदिर/… किदवंती अनुसार भगवान शिव इस स्थल पर रह चुके। करीब 39 साल में बना यह अद्भुत शिव मंदिर।

Read Next

अनुराग ठाकुर ने सोमवार को दिल्ली में भाजपा के पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की।

Most Popular

error: Content is protected !!