News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
तेलंगाना में आगामी 19 से 21 जनवरी तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैम्पियनशिप के लिए बुधवार को संगड़ाह के युवा धावक बलिंदर सिंह घर से रवाना हो चुके हैं। एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा हाल ही में कुल्लू में आयोजित राज्य स्तरीय ओपन क्रास कंट्री प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर रहे तथा उनका चयन हिमाचल की क्रॉस कंट्री टीम के लिए हुआ है।
जानकारी के अनुसार गत वर्ष राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में पढ़ाई के दौरान बलिंदर कर्नाटक के बेलगाम में आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में भी हिमाचल टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके अलावा गत वर्ष एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा गोआ में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भी बलिंद्र भाग ले चुके हैं। बातचीत में युवा धावक बलिन्द्र सिंह ने कहा कि, वह तेलंगाना में आयोजित होने वाली क्रास कंट्री के लिए पूरी तैयारी कर चुके हैं तथा उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद है।
बता दे कि, अंतरराष्ट्रीय स्तर की कईं मैराथन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके उपमंडल संगडाह के अल्ट्रामैरॉथनर सुनील शर्मा व राष्ट्रीय स्तर की पैराएथलीट वीरेंद्र उर्फ बबलू के अलावा बलिंद्र संगड़ाह के तीसरे धावक है, जो राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं।
Recent Comments