Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 15, 2025

कोरोना वायरस के चलते मंदिरों में प्रसाद चढ़ाने पर लगाई पाबंदी , आज शाम से बंद हो जाएंगे कांगड़ा के तीनों शक्तिपीठ|

News portals सबकी खबर( कांगड़ा )

 

 जिला कांगड़ा के तीनों शक्तिपीठ  आज शाम आगामी आदेश तक बंद हो जाएंगे। मंदिरों में आज प्रसाद चढ़ाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। उपायुक्‍त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। प्रशासन के आगामी आदेश तक शक्तिपीठ  रहेंगे। माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में कोरोना वायरस को लेकर मंदिर न्यास की आपात बैठक हुई, इसमें प्रसाद चढ़ाने पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया।

वहीं, सोमवार को गुप्त अष्टमी के चलते भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में शीश नवाया। कोरोना वायरस से एहतियात के तौर पर मंदिर न्यास बज्रेश्‍वरी देवी में आपात बैठक उपमंडलाधिकारी जतिन लाल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाये जाने वाले प्रसाद व मंदिर में लगने वाले लंगर पर रोक लगा दी गई। मंदिर अधिकारी अपरुव शर्मा ने बताया कोरोना वायरस के चलते मंदिर में प्रसाद न चढ़ाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रसाद को माता की पिंडी पर चढ़ाने की बजाय श्रद्धालुओं को मंदिर के गेट पर ही वापस कर दिया जाएगा|

मंदिर परिसर को पूरा सैनिटाइजर करने के लिए कहा गया है और मंदिर के सभी कर्मचारी मास्क व हाथों में दस्ताने पहनेंगे। इस मौके पर डीएसपी कांगडा सुनील राणा, मंदिर के वरिष्ठ पुजारी व ट्रस्ट के सदस्य प. राम प्रसाद शर्मा, मनीष भल्ला, राकेश मेहरा, उमाशंकर, नरेन्द्र शर्मा व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Read Previous

अस्थाई बस स्टैंड पर कीचड़ ही कीचड़ ,पांवटा बस स्टैंड का कार्य में धीमी गति ।

Read Next

त्रिलोकपुर में मेला अवधि के दौरान हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध-डीएम |

Most Popular

error: Content is protected !!