News portals-सबकी खबर (शिमला )
कोरोना वायरस से बचाव के लिए मंगलवार से प्रदेश में बैंक सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक ही खुलेंगे। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की आपात बैठक में यह फैसला लिया गया। ग्राहकों से मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग का अधिक से अधिक प्रयोग करने की अपील भी की गई है।
बैंकर्स समिति के प्रदेश संयोजक जेएन कश्यप ने बताया कि लॉकडाउन के चलते यह फैसला लेना पड़ा है। बैंकों में 31 मार्च तक तक ग्राहकों की सेवा के लिए बैंक 10 से दो बजे तक ही खुले रहेंगे। पहले शाम चार बजे तक बिजनेस आवर्स थे।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश में किए गए लॉकडाउन को देखते हुए इस सेवा को दो घंटे के लिए घटाया गया है। उन्होंने बताया कि एटीएम सुचारू तौर पर कार्य करेंगे। सरकार के आदेशानुसार बैंकों में स्टाफ की संख्या को 50 फीसदी कम करने का भी राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने फैसला लिया है।
सभी बैंकों को मंगलवार को ही रोस्टर बनाने के निर्देश दिए हैं। समिति के संयोजक ने प्रदेश सरकार से लॉकडाउन के दौरान बैंक कर्मियों की निजी गाड़ियों को आने-जाने की मंजूरी देने का भी आग्रह किया है।
Recent Comments