News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में नाई, सैलून तथा ब्यूटी पार्लर चलाने वालों को आज बुधवार को पहला एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। कस्बे में मौजूद दर्जन भर के करीब बार्बर तथा ब्यूटीशन में से अब तक केवल एक नाई द्वारा पांवटा साहिब में प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है तथा यहां रिजवान नामक उक्त शख्स की ही दुकान खुली है।
प्रशासन द्वारा अब तक यहां किसी भी नाई तथा ब्यूटीशियन को ट्रेनिंग न दिए जाने के चलते शेष दुकानें बंद है। आम लोगों के अलावा कुछ स्थानीय अधिकारियों, स्थानीय नेताओं तथा पत्रकारों के बाल व दाढ़ी भी उक्त दुकानें बंद होने से बेतरतीब ढंग से बढ़ते देखें जा हैं। एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार ने बताया कि, उक्त प्रशिक्षण को लेकर उन्होंने संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार व बीएमओ संगड़ाह आदि को आदेश जारी कर दिए हैं।
तहसीलदार आत्माराम नेगी के अनुसार बीआरसी हॉल में प्रात: 11 बजे उक्त ट्रेनिंग शुरू होगी। बीएमओ संगड़ाह डॉ यशवंत ने कहा कि, लिए एक डॉक्टर तथा खंड स्वास्थ्य शिक्षक को उक्त ट्रेनिंग के लिए नियुक्त किया जा चुका है
Recent Comments