न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
गिरीपार के शिंलाई क्षेत्र अंतर्गत आने वाली पंचायत कांडो भटनोल में 90 वर्षिय महिला अभी तक सरकार की सभी योजनों से वंचित, एक बेटा अध्यापक के होते हुए भी नही बन पाया आज तक आधार कार्ड। 90 वर्षिय महिला की सहायत के लिए धर्मशाला से पहुचे समाज सेवी ने भी बढ़ाया हाथ लगाई प्रदेश सरकार से आधार बनाने की गुहार ।
जानकारी के अनुसार गिरिपार क्षेत्र के शिलाई के अधीन आने वाले पंचायत कांडो भटनोल निवासी की 90 वर्षिय धनो देवी पत्नी सवर्गीय मिशरू राम की पत्नी अभी तक प्रदेश सरकार के सभी योजनों से वंचित है। जिसके लिए आज बुधवार को 90 वर्षिय महिला के आधार कार्ड नही बनने पर महिला के साथ धर्मशाला से आए समाज सेवी संजय शर्मा,दिनेश शर्मा,जयसिंहपुर कमल राणा, ने प्रेस वार्ता में कहा कि प्रदेश भर के महिला या पुरुष जो आधार कार्ड से वंचित है उनके लिए प्रदेश सरकार से गुवाहर लगाई है कि ऐसे लोगो के लिये एक अन्य विकल्प निकले ताकि ऐसे महिला या पुरुष को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल सके । उन्होंने बताया कि महिला के 90 वर्ष हो जाने पर भी अभी तक आधार कार्ड जैसी समस्याओं के लिये एक योजना तैयार करनी चाहिये, ताकि कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड से न छुटे किउ की प्रदेश भर के पिछड़े इलाकों में हजारो की संख्या में बिना आधार कार्ड पहचान पत्र के व्यक्ति होंगे | जिनके पास कोई पहेचन पत्र या आधार कार्ड न हो ऐसे लोगो को प्रदेश सरकार इसमें कोई विकल्प निकले ताकि वंचित लोग भी सरकार की सभी योजनों का लाभ मिल सके ।
बता दे कि शिंलाई की 90 वर्षिय महिला धनो देवी पत्नी सवर्गीय मिशरू राम की पत्नी के तीन लड़के है जिनमे से एक सुंदर सिंह अपने घर पर खेती बाड़ी का काम करते है दूसरा कुंदन सिंह एक सरकारी स्कूल में अध्यापक जो कि शिंलाई के टिककर में सरकारी स्कूल में अपनी सेवाएं दे रहे है ।तीसर लड़का ,लाल सिंह है जो कि पांवटा में वन विभाग में चौकीदार । हैरानी की बात यह है कि जो व्यक्ति खुद सरकारी स्कूल में अध्यापक होते हुए भी अपने माँ का आज तक आधार कार्ड नही बना पाए ये एक सोचना का विषय है जो बच्चों को शिक्षा देने वाला शिक्षक यदि अपने परिवार का आधार कार्ड आज तक नही बना पाया हो ऐसे में एक अधयापक की क्या मजबूरी रही होगी । ऐसे में गिरीपार क्षेत्र के लोगो को ओर जागरूक होने की आवश्यकता है । ऐसे में प्रदेश सरकार को लोगो को व् शिक्षा विभाग को जागरूक करने के लिए एक अन्य विकल्प तैयार करना चाहिये ताकि भविष्य में ऐसी परिस्थिति उत्पन न हो ।
Recent Comments