Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

अस्पताल मे 108 एंबुलेंस तथा एक्स-रे जैसी मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं बंद ,लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी

News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)

प्रदेश व केंद्र सरकार बेशक आए दिन स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के बड़े-बड़े दावे कर रही हों, मगर नागरिक उपमंडल संगड़ाह में 108 एंबुलेंस व एक्स-रे जैसी मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने के चलते उक्त दावे खोखले साबित हो रहे हैं। नागरिक उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह अस्पताल में एक जहां 108 एंबुलेंस सेवा पिछले दो माह से बंद हैं, वहीं रेडियोग्राफर न होने से गत तीन वर्षों से एक्सरे तक नहीं हो रहे है। प्रतिदिन 200 के करीब ओपीडी वाले संगड़ाह सीएचसी में स्टाफ की कमी के चलते जहां मौजूद दो डॉक्टर निर्धारित 8 की बजाय 12 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं, वहीं पैरामेडिकल स्टाफ के भी आधे के करीब पद खाली है।

स्वास्थ्य खंड संगड़ाह की 41 पंचायतों तथा साथ लगते शिमला जिला के कुपवी क्षेत्र के दर्जन भर गांव की आबादी को 24 घंटे आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने वाले इस अस्पताल में डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के 50 करीब फीसदी पद खाली है। इस सीएचसी में गत 5 फरवरी से 108 एंबुलेंस सेवा बंद है तथा नेताओं के आश्वासन के बावजूद नई एंबुलेंस नहीं मिली। यहां मौजूद अन्य दो एंबुलेंस में से एक काफी अरसा पहले ख़राब हो चुकी है। करीब एक लाख की आबादी वाले स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में मूलभूत स्वास्थ्य सेवाओं का मुद्दा गत दिनों राज्यपाल की गाड़ी रोकने के चलते सुर्खियों में आए स्थानीय कांग्रेस विधायक द्वारा भी में नहीं उठाया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा 13 अक्टूबर 2011 को करोड़ों के संगड़ाह अस्पताल भवन का शिलान्यास किए जाने के बावजूद साढ़े नौ साल में उक्त भवन तैयार नहीं हो सका। इतना ही नहीं अस्पताल में 2 दिसंबर 2017 रेडियोग्राफर के पद के चलते यहां गर्भवती महिलाओं व गरीब तबके के लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच सेवाएं नहीं मिल रही है।

प्राइवेट लैब में एक्सरे करवाने के लिए मरीजों को 250 रुपए देने पड़ रहे हैं। क्षेत्रीवासियों द्वारा कईं बार मांग पत्र भेजे जाने के बावजूद न तो इस अस्पताल का दर्जा बढ़ा और न ही यहां सीएचसी अथवा उपमंडलीय अस्पताल की तर्ज पर पद स्विकृत हुए। यहां अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू किए जाने व गाइनीकोलोजिस्ट की नियुक्ति के नेताओं के दावे भी खोखले साबित हुए तथा अल्ट्रासाउंड न होने के चलते गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए 65 से 150 किलोमीटर दूर नाहन अथवा सोलन जाना पड़ता है। सीएचसी संगड़ाह के अलावा स्वास्थ्य खंड के मौजूद अन्य 26 हेल्थ सेंटर की हालत भी दयनीय है तथा इनमें से 14 में कोई भी कर्मचारी न होने के चलते ताले लगे हैं।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि, अस्पताल भवन का निर्माण कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा करीब दो करोड़ का शेष बजट जारी न किए जाने के चलते लंबित है। कार्यवाहक खंड स्वास्थ्य अधिकारी संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर तथा सीएमओ सिरमौर डॉ केके पराशर के अनुसार संगड़ाह अस्पताल में गत दिनों डॉक्टर के दो खाली पद भरे जा चुके हैं। एक्स-रे न होने तथा खाली पड़े स्वास्थ्य कर्मियों के अन्य पदों को लेकर हर समय समय पर विभाग को रिपोर्ट भेजी जाती है। पंचायत समिति संगडाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने बताया कि, वह उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगडाह अस्पताल में 108 एंबुलेंस उपलब्ध करवाए जाने के मामले में संबधित अधिकारियों से बात कर चुके हैं तथा इस बारे गत माह मुख्यमन्त्री को भी मांगपत्र सौंप चुके हैं।

Read Previous

नगर निगम चुनाव के बाद सूबे में बढ़ सकती हैं बंदिशें

Read Next

स्वास्थय खंड की तीनों सीएचसी में हुआ टीकाकरण , 267 लोगों को लगाई गई कोविड वैक्सीन

error: Content is protected !!