News portals-सबकी खबर (सगड़ाह)
पंचायती राज विभाग के सौजन्य से समिति सभागार संगड़ाह में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के लिए छह दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार से शुरू हुई इस कार्यशाला में पहले चरण में 11 पंचायतों के करीब 90 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यशाला का शुभारंभ एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने किया। उन्होंने कार्यशाला में आए पंचायत प्रतिनिधियों को जीत कर बधाई देते हुए कहा कि, वह अपने दायित्व को भली प्रकार समझे, क्योंकि जनप्रतिनिधि लोक सेवक की परिभाषा में आते हैं।
उन्होंने खासतौर से महिला प्रतिनिधियों को कहा कि, सरकार द्वारा महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देकर पुरुषों के समकक्ष लाया गया है, जिससे नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला है। पंचायत निरीक्षक पीएल चौहान तथा एसईबीपीओ रमेश चंद ठाकुर ने बताया कि, कार्यशाला में पंचायती राज संस्थानों की शक्तियों, 73वें संवैधानिक संशोधन, ग्राम पंचायत के शासकीय कार्य, न्यायिक कार्य, वित्तीय शक्तियां व पंचायतों के क्षेत्राधिकार में आने वाले विभिन्न विभागों के प्रति दायित्व आदि विषयों पर जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि, कार्यशाला के दौरान जल शक्ति, पशुपालन, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस व तहसील कल्याण आदि विभागों के अधिकारी अलग-अलग दिनों में पंचायत प्रतिनिधियों को अपने-अपने विभागों की जानकारी प्रदान करेंगे। खंड विकास अधिकारी संगड़ाह सुभाष चंद अत्री ने भी कार्यशाला में आए प्रतिनिधियों को विभिन्न योजनाओं संबधी जानकारी दी।
Recent Comments