सिरमौर के 2 विधायकों के प्रकरण में शामिल होने को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान महामहिम राज्यपाल से कांग्रेस विधायकों द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार तथा धक्का-मुक्की की पंचायत समिति अध्यक्ष संगड़ाह मेलाराम शर्मा ने कड़ी निंदा की। उन्होंने विधानसभा प्रकरण को कांग्रेस विधायकों की गुंडागर्दी करार दिया। उन्होंने कहा कि, पहली बार प्रदेश में संविधानिक मुखिया महामहिम राज्यपाल के साथ विधायकों द्वारा इस तरह का अभद्र व्यवहार किया गया है।
उक्त प्रकरण में शामिल 5 विधायकों में दो एमएलए सिरमौर के होना उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व उपनिदेशक रहे मेलाराम शर्मा ने कहा कि, हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री के गृह जिला सिरमौर के दो विधायकों ने ऐसी हरकतों में शामिल होकर हिमाचल निर्माता का नाम भी ठेस पहुंचाई है।
उन्होंने कहा कि, रेणुकाजी तथा शिलाई की जनता ने इन विधायकों को अपने दुर्गम क्षेत्रों के विकास की उम्मीद के साथ विधानसभा भेजा था, मगर वंशवाद से राजनीतिक में आए इन माननीय विधायकों की हरकतों से लगता है कि इनका ध्यान अपने हल्के के विकास पर न होना ही क्षेत्र के पिछड़ने का कारण है। उन्होंने कहा कि, इस घटना से लोकतंत्र तथा हिमाचल विधानसभा की गरिमा को भी ठेस पहुंची है। उन्होंने इन विधायकों को सत्र से निलंबित किए जाने के निर्णय को सही बताया तथा इनके खिलाफ नियमानुसार ठोस कार्यवाही की अपील की।
Recent Comments