News portals-सबकी खबर (संघड़ाह) पंचायत समिति संगड़ाह की बैठक मे Block की 44 पंचायतों के लिए 90,92,6000 ₹ का MGNREGA का Annual Budget अनुमोदित किया गया। BDC Chairman मेला राम शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई Meeting में 17 में से 16 Members मौजूद रहे तथा सर्वसम्मति से सभी निर्णय लिए गए। बैठक में दो दर्जन से अधिक पंचायत प्रधान व विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भी भाग लिया। मेलाराम शर्मा ने बैठक में मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों व कर्मचारियों से जल्द सभी लंबित विकास कार्य पूरे करने को कहा। उन्होंने Meeting में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों से आम जनता के कार्य शीघ्रता से निपटाने का आग्रह किया, ताकि इस पिछड़े क्षेत्र के लोगों को समय पर सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।पंचायत समिति अध्यक्ष ने CDPO संगड़ाह इशाक दीदान से आग्रह किया कि, Block अथवा परियोजना में रिक्त पड़े 7 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व 17 साहिकाओं के पदों को भरने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए, ताकि क्षेत्र में शिशु, गर्भवती व धात्री महिलाओं तथा किशोरियों को सरकार की संबंधित योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि, क्षेत्र में रिक्त पड़े सभी पदों को शीघ्र भरा जाए।गौरतलब है कि, उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे SDM, BDO, तहसीलदार व College में Science streem के सभी Assistant Professor सहित स्वास्थ्य तथा शिक्षा विभाग में सौ से अधिक पद खाली पड़े हैं, जिसके चलते करीब 1 लाख की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसके अलावा यहां विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता सहित क्षेत्र के कई संस्थान नई सरकार बंद कर चुकी हैं। मेला राम शर्मा ने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि, अपने क्षेत्र में लोगों को आने वाली गर्मियों के दौरान जंगलों को आग से बचाने के लिए प्रेरित करें, ताकि अमूल्य वन संपदा को आगजनी से बचाया जा सके।उपमंडल संगड़ाह में Fire Station न होने के चलते Fire sesion के दौरान आगजनी से निजी व सरकारी संपत्ति को बचाने के लिए ज्यादा स्तर्क रहने की जरूरत रहती है।
Recent Comments