News portals-सबकी खबर (चंबा)
ग्राम पंचायत होली के गांव मंझारन निवासी पंजाबा राम पुत्र धुज राम बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे मवेशियों को लेकर गांव के पास चराने के लिए ले जा रहे थे। जैसे ही वह गांव के कुछ दूरी पर पहुंचे तो अचानक भालू ने उनके ऊपर हमला कर दिया।उन्होंने भालू से बचने के लिए काफी प्रयास किए और चिल्लाना भी शुरू कर दिया। मगर भालू ने उनके सिर, छाती, टांगों और बाजू पर जोरदार हमला कर दिया। इससे बुजुर्ग बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। बुजुर्ग ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया।बुजुर्ग के चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचें और शोर मचाकर भालू को भगाकर बुजुर्ग की जान बचाई।इस हमले में बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें 20 टांके लगे हैं। ग्रामीण बुजुर्ग को सीएचसी होली लेकर आए।
प्राथमिक उपचार के बाद घायल को सीएचसी होली में ही दाखिल किया गया है। ग्रामीण हाकम चंद, नेक सिंह, नरेश कुमार और मनजीत कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बुजुर्ग पर किए हमले के बाद ग्रामीण काफी सहमे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब उन्हें अपने बच्चों को अकेले घरों से बाहर भेजने में भी डर लग रहा है। उन्होंने वन विभाग से भालुओं के आतंक से निजात दिलवाने की मांग उठाई है। पंचायत प्रधान वंदना डलैल ने कहा कि उन्होंने प्रशासन से प्रभावित को हर संभव सहायता राशि मुहैया करवाने और क्षेत्र के बाशिंदों को भालुओं के आतंक से निजात दिलवाने की मांग उठाई है
Recent Comments