News portals -सबकी खबर (कुल्लू) जिला कुल्लू में बरसात ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। आपदा के कहर का दौर शुरू हो गया है। पलचान से बादल फटने का क्रम शुरू हो गया है। अब मणिकर्ण घाटी के तोष में बादल फट गया है। वहीं, पलचान में भी बाढ़ का रौद्र रूप मंगलवार को फिर देखने को मिला। वहीं, बादल फटने ब्यास-पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। वहीं, जिला कुल्लू से बहने वाले ब्यास-पार्वती नदी और सहायक नदी-नाले उफान पर है। कुल्लू प्रशासन भी मौसम को लेकर अलर्ट पर है। लोगों को भी प्रशासन ने अलर्ट किया है। बता दें कि कुल्लू में ब्यास-पार्वती नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है।नदियों के जलस्तर को बढ़ते देख कुल्लू प्रशासन ने एहतियात के तौर पर लोगों को पूरी सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं। पिछले वर्ष 7, 8 जुलाई को आई भयंकर बाढ़ को कुल्लूवासी अभी भूले ही नहीं कि फिर आपदा का कहर बरपना शुरू हा गया है। कुल्लू प्रशासन ने नदी, नालों के पास रहने वाले झुग्गी झोपड़ी वालों को हिदायत दी है कि वे सुरक्षित स्थान पर चले जाएं, ताकि बारिश के दौरान उन्हें नुकसान न हो। एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने जिला कुल्लू के स्थानीय लोगों व पर्यटकों को भी हिदायत दी गई है कि वे बरसात के मद्देनजर ब्यासए पार्वती नदी सहित नालों व खड्डों के किनारे न जाएं। नालों से दूर रहने को कहा गया है।
Recent Comments