Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

खुद किसान बने और खेती करना सीखें – उपायुक्त

News portals-सबकी खबर(नाहन)

लॉकडाउन/कर्फ्यू के दौरान शहर में रहने वाले सभी व्यक्ति खुद किसान बने और खेती करना सीखें तथा अपने किचन गार्डन में कुछ समय बिताऐं जिससे उनका टाइम पास अच्छा होगा और ताजी सब्जियां भी प्राप्त होगी।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर डा0 आरके परूथी ने बताया कि लोगों को घर में पड़ी खाली बोतल, बाल्टी, गमला या खाली बैग में मिटटी भर कर शुद्व, पौष्टिक व ताजा सब्जियां खुद उगानी चाहिए। एक बीज से पौधा कैसे बनता है और उस पर फल/दाना कैसे लगता है, ये सब सीखना चाहिए। इसके लिए जिला प्रशासन सिरमौर द्वारा एक अनूठी पहल करते हुए शहरी जनता और बच्चों को अपने परिवार के लिए पौष्टिक सब्जियॉ उगाने बारे प्रेरित करने के उददेश्य से नाहन चौगान में लगे विशेष स्टाल के माध्यम से 25 रूपये मूल्य के सब्जियों के बीज का एक किट जिसमें मक्की, फ्रान्सबीन, भिण्ड़ी, करेला, घीया व खीरे के बीज है मात्र दस रूपये कीमत में उपलब्ध करवाये जा रहे है।


उन्होने बताया कि किसानों को कृषि उत्पादन में भिन्न भिन्न प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ता है जैसे कि फसलों के लिए विपरीत मौसम, विनाशकारी कीट आक्रमण, पादप रोग संक्रमण, प्रतिरोधक क्षमता का क्षरण, मिट्टी की क्षीण होती उपजाऊ शक्ति, गुणवता पूर्ण सिंचाई जल की कमी और बाजार का बदलता हुआ परिवेश इत्यादि जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी किसानों की कृषि उत्पादकता को बढ़ाने तथा किसी भी प्रकार की समस्या के हल के लिए किसान हेल्प लाइन शुरू की गयी है ताकि किसानों को कृषि से संबन्धित सही जानकारी और परामर्श तुरन्त प्राप्त हो सके।


उन्होने बताया कि किसान हेल्प लाईन में  डा0 राजेश कौशिक, उप निदेशक कृषि जिला सिरमौर के मोबाइल न0 94184-76092 तथा दूरभाष न0 01702-222225, डा0 पवन कुमार, जिला कृषि अधिकारी नाहन 85804-37173 व  01702-222225, रमेश चन्द, परियोजना उप निदेशक, आत्मा नाहन 94184-78012 व 01702-223746, बलदेव सिंह पराशर, विषय विशेषज्ञ, (कृषि) विकास खण्ड नाहन 94180-62576 व 01702-222057, राम नाथ विषय विशेषज्ञ, (कृषि) विकास खण्ड पांवटा साहिब 82196-63716 व 01702-223224, प्यारे लाल, विषय विशेषज्ञ, (कृषि) विकास खण्ड पच्छाद 98051-24089 व 01799-236064, विरेन्द्र कुमार अत्री, विषय विशेषज्ञ, (कृषि) विकास खण्ड राजगढ़ 94590-21189 व 01799-221046, अनुप कातना, विषय विशेषज्ञ, (कृषि) विकास खण्ड संगडाह 94181-32340 व 01702-248013, राम नाथ, विषय विशेषज्ञ, (कृषि) विकास खण्ड, शिलाई 82196-63716 व 01702-278543, राज कुमार, सचिव, कृषि उत्पादन विपनण कमेटी, पांवटा साहिब 94596-64000 व 01704-222381, साहब सिंह, उप

मण्डलीय मृदा संरक्षण अधिकारी, पांवटा साहिब 70185-39321 व 01704-222476 तथा विरेन्द्र कुमार अत्री उप मण्डलीय मृदा संरक्षण अधिकारी, राजगढ़ 94590-21189 व 01799-221230 इत्यादि हेल्प लाइन नम्बरों पर सभी किसान सप्ताह में सोमवार से शनिवार तक सुबह 11.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे के बीच सम्पर्क कर कृषि से संबन्धित सही जानकारी और परामर्श प्राप्त कर सकते है।
उपायुक्त ने बताया कि इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन आपको घरद्वार पर अपनी सेवाऐ उपलब्ध करवा सके इसके लिए आप सभी अपनी किसी भी प्रकार की समस्या के निदान के लिए डा0 आरके परूथी, उपायुक्त सिरमौर के मोबाइल न0 94184-55298 तथा दूरभाष न0 01702-225025, मिस प्रियंका वर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त 99863-39936 व 01702-222410, डा0 प्रियंका चन्द्रा, सहायक आयुक्त 98829-40833 व 01702-222546, विवेक शर्मा, उप मण्डलाधिकारी नाहन 94180-88840 व 01702-222239, सोनाक्षी सिंह तोमर, उप मण्डलाधिकारी पच्छाद 80060-04092 व 01799-236528, लायक राम वर्मा, उप मण्डलाधिकारी, पांवटा साहिब 94180-63777 व 01704-224100, नरेश कुमार वर्मा, उप मण्डलाधिकारी, राजगढ़ 94592-79797 व 01799-221034, राहुल कुमार उप मण्डलाधिकारी, संगडाह 98734-73287 व 01702-248004 तथा योगेश चौहान, उप मण्डलाधिकारी शिलाई 94186-58911 व  01704-278601 पर सम्पर्क कर सकते है।
उपायुक्त ने कहा कि मनोचिकित्सक की सलाह अनुसार कोरोना से जुडी ज्यादा खबरें ना देखे ना सुने, आपको जितनी जानकारी चाहिए आप पहले से ही जान चुके है। कही से भी अधिक जानकारी एकत्र करने का प्रयास छोडें क्योंकि ये आपकी मानसिक स्तिथि को और ज्यादा कमजोर ही करेगा। दूसरों को वायरस से संबन्धित सलाह न दें क्योंकि सभी व्यक्तियों की मानसिक क्षमता एक जैसी नहीं होती, कुछ डिप्रेशन अर्थात अवसाद का शिकार हो सकते है। जितना संभव हो संगीत सुनें, अध्यात्म, भजन आदि भी सुन सकते है, बच्चों के साथ बोर्ड गेम खेलें, परिवार के साथ बैठकर आने वाले वर्षो के लिए प्रोग्राम बनाएं। अपने हाथों को नियमित अंतराल पर अच्छे से धोएं, सभी वस्तुओं की सफाई भी करें, मजबूरी मे ही किसी भी नव आगंतुक को एक मीटर दूर से मिले। इसके अलावा, आपकी नाकारात्मक सोच-विचार की प्रवति डिप्रेशन बढाएगी और वायरस से लड़ने की क्षमता कम करेगी, दूसरी ओर सकारात्मक सोच आपको शरीर और मानसिक रूप से मजबूत बनाकर किसी भी स्थिति या बीमारी से लड़ने में सक्षम बनाएगी। अत्यंत आवश्यक… विश्वास दृढ़ रखें कि ये समय शीघ्र ही निकलने वाला है और आप हमेशा स्वस्थ और सुरक्षित रहेगें।

Read Previous

एक्टिव केस फाइंडिंग के तहत सिरमौर में अभी तक 35,616 लोगों की स्क्रीनिंग की गई – डॉ परुथी

Read Next

नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को दिलाई शपथ ।

error: Content is protected !!