Newsportals-सबकी खबर (नाहन )
जिला स्तरीय रेड क्रॉस मेले के आयोजन से पहले नाहन शहर के सभी तालाबों व बावडियों को साफ किया जाएगा जिनमें पक्का टैंक, रानीताल, काली स्थान तालाब व राम कुंडी टैंक शामिल होगें। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज यहां बचत भवन में 8 से 10 मई 2022 तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि तालाबों व बावडियों के सफाई कार्य के लिए परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभीकरण कल्याणी गुप्ता को कमेटी का अध्यक्ष व कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद संजय तोमर को सदस्य सचिव बनाया गया है। इसके अतिरिक्त नाहन शहर के दर्जनों गैर सरकारी संस्थानों को इस कार्य के लिए जोड़ा गया है। उपायुक्त ने बताया कि मेले में 50 से अधिक स्टॉल स्थापित किए जाएंगे जिसमें सरकारी विभागों, गैर सरकारी संस्थाओं व औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों द्वारा विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग व आयुष विभाग द्वारा निशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट कैंप लगाए जाएंगे और मेले के दौरान सुबह योगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, मेले के दौरान सुबह 10 बजे से शाम को 4 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जिलावासियों से मेले के दौरान रक्तदान अवश्य करने की अपील की।
उन्होंने बताया कि इस मेले के दौरान हिमाचल के अतिरिक्त अन्य प्रदेशों की संस्कृति का प्रदर्शन सांस्कृतिक संध्याओं में किया जाएगा जिसमें विभिन्न कलाकारों सहित जिला के विभिन्न स्कूल, कॉलेज व शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक संध्या में अपनी प्रस्तुती देंगे। इसके अतिरिक्त मेले के दौरान विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें पुरुष व महिला वर्ग में कबड्डी व बैडमिंटन खेलों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार रस्सा खींच, म्यूजिकल चेयर व टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जमवाल को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है।
मेंले में पेंटिंग कंपटीशन, पैरा स्पोर्ट्स व वरिष्ठ नागरिकों के लिए मनोरंजन कार्यक्रम सहित टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, मेले के दौरान मेहंदी प्रतियोगिता, डॉग शो, बेबी शो, रंगोली प्रतियोगिता व फैशन शो का आयोजन भी किया जाएगा।
बैठक में पुलिस अधिक्षक ओमापति जमवाल, अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार व विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा विभिन्न संस्थाओं के सदस्य उपस्थित रहे।
Recent Comments