News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
बर्फ से करीब 3 माह पर से प्रभावित रहने वाली उपमंडल संगड़ाह की दिउड़ी-खड़ाह पंचायत को स्नोबांउड अथवा हिमाच्छादित घोषित किए जाने संबंधी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पंचायत की मांग अथवा प्रस्ताव के बाद इस बारे एसडीएम संगड़ाह द्वारा जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। गौरतलब है कि, गत 8 जनवरी को क्षेत्र मे हुए पहले हिमपात के बाद गत 22 जनवरी व 3 फरवरी को क्षेत्र में फिर से भारी बर्फबारी हुई और तब से आज तक पंचायत में बर्फ की मोटी परत मौजूद है। पंचायत प्रधान सत्या चौहान ने बताया कि, यहा बर्फ के चलते 3 माह कामकाज बंद रहता है।
उन्होने कहा कि, इसके अलावा वह पंचायत के अंतर्गत आने वाले उपतहसील मुख्यालय हरिपुरधार में सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए शिक्षा विभाग से जमीन भी ट्रांसफर करवा चुकी है। गौरतलब है कि, वर्तमान पंचायत प्रधान के पति एंव सेवानिवृत एचएएस अधिकारी हृदयराम चौहान वर्ष 2011 के उपचुनाव में क्षेत्र से भाजपा विधायक चुने गए थे, मगर उनके कार्यकाल मे इस पंचायत को हिमाच्छादित घोषित किए जाने व हरिपुरधार मे सार्वजनिक शौचालय निर्माण संबंधी प्रक्रिया शुरू नही हो सकी। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने कहा कि, दिउड़ी-खड़ाह पंचायत की मांग के मुताबिक इस बारे उपायुक्त सिरमौर अथवा सरकार को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।
Recent Comments