News portals-सबकी खबर (शिमला )
स्वच्छता सर्वेक्षण में बेशक शिमला शहर अपने पायदान से खिसका है और इसे लेकर कई प्रतिक्रियाएं भी जताई गई है, लेकिन यदि वायु गुणवत्ता की बात करें तो शिमला शहर का एक्यूआई सबसे अच्छा है। प्रदूषण बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के तहत सबसे अच्छी वायु गुणवत्ता प्रदेश में शिमला की है। शिमला में 26, जबकि सर्वाधिक 133 पांवटा साहिब में है। यही कारण है कि पर्यटकों की शिमला में बहार लगी हुई है।प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी वायु गुणवत्ता के स्तर में शिमला का एक्यूआई 26 है, जो कि सबसे उत्तम है। वायु गुणवत्ता के मापदंडों के तहत 50 से नीचे का स्तर सबसे अच्छा माना जाता है। राजधानी व स्मार्ट सिटी शिमला के बाद वायु गुणवत्ता में दूसरा शहर धर्मशाला है, जहां पर वायु गुणवत्ता 28 है। इन दोनों ही शहरों की जलवायु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सबसे अच्छी है और यहां पर लोगों सहित पर्यटक घूमने फिरने के लिए अधिक तवज्जो दे रहे है। इसके अलावा पर्यटन नगरी मनाली की वायु गुणवत्ता 56, सुंदरनगर 48, परवाणू में 42 है। 50 से अधिक की वायु गुणवत्ता को मापदंडों के अनुसान संतोषजनक है। उत्तरी भारत सहित दक्षिण क्षेत्र के पर्यटकों की शिमला व धर्मशाला की ओर आवाजाही बढ़ गई है, क्योंकि दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद चिंताजनक बनी हुई है, जिसके कारण लोग हिमाचल के पर्यटन स्थलों व हिल स्टेशनों का रुख करने लगे है। यही कारण है कि राजधानी को आने वाली ट्रेनों की बुकिंग एडवांस चल रही है।
यह होता है वायु गुणवत्ता का मापदंड
0-50 अच्छा
51-100 संतोषजनक
101-200 मॉड्रेट
201-300 खराब
301-400 बहुत खराब
401 से अधिक गंभीर
प्रदेश के इन क्षेत्रों की वायु गुणवत्ता अधिक
प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों की वायु गुणवत्ता थोड़ी चिंताजनक है। बद्दी, पांवटा साहिब, काला अंब की वायु गुणवत्ता 100 से अधिक है। हालांकि 100 से अधिक वायु गुणवत्ता मॉड्रेट मानी जाती है। पांवटा साहिब की वायु गुणवत्ता 133, कालाअंब की 121, जबकि बददी की 109 है। बद्दी के साथ सटे नालागढ़ की वायु गुणवत्ता 80 है। हालांकि यह भी औद्योगिक क्षेत्र है, लेकिन यहां कम इकाईयां होने और साथ में लगते जंगलों की वजह से यहां की वायु गुणवत्ता बददी की अपेक्षा थोड़ी अधिक स्वच्छ है।
प्रदेश के अन्य हिस्सों में संतोषजनक है एक्यूआई
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जारी ताजातरीन आंकड़ों के तहत ऊना, डमटाल, नालागढ़ व मनाली में वायु प्रदूषण संतोषजनक है। मनाली का 56, ऊना का 67, डमटाल का 59 व नालागढ़ का 80 एक्यूआई है। सिर्फ औद्योगिक क्षेत्रों को छोड़कर अन्य जगहों पर वायु गुणवत्ता 100 से नीचे है।
Recent Comments