News portals-सबकी ख़बर(पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर घाट वार्षिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्यातिथि अरविंद गुप्ता निदेशक हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी एवं कृषि विकास बैंक रहे।
इस मौके पर मुख्यातिथि अरविंद गुप्ता ने कहा कि स्कूलों में किताबी शिक्षा दीक्षा के साथ ही सुसंस्कार दिए जाने अति आवश्यक है। उन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि अध्यापकों का सम्मान करके ही विद्यार्थी सच्ची शिक्षा पा सकता है। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुवात मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर की। इस दौरान छात्रा विशाखा, रश्मि, अंजलि व गुरमीत सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा जट्टा लैले सल्फी, बच्चे मन के सच्चे, तेरी मिट्टी में मिल जावां, गढ़वाली डांस, राजस्थानी घूमर, पंजाबी गिद्दा, दुर्गा वंदना, पहाड़ी नाटी, पंजाबी भांगड़ा प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी।
ये छात्र छात्राएं हुए सम्मानित……
सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं ने दसवीं के सोहेल, विनय, प्रियंका नौवीं के जैनब, अंजलि, कांता, आठवीं के हंसराज, हिमांशु, आलोक, सातवीं के हर्ष, सिमरन, संतोष, छठी के रिंकू, नरगिस, मयंक, सर्वाधिक उपस्थिति के लिए गुरजीत, प्रिया, शालिनी, अंजलि को सम्मानित किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रकाश, हिमांशु, आलोक, अजीत, विजय, मोनिश, अदनान, रिंकू, तौफीक, सुनील, समीर, मोंटी, सुजाता, रुखसार, आंचल को सम्मानित किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में सानिया, रिंकू, संतोष वरिष्ठ वर्ग में निशा, जेनब, गुरजीत, प्रश्नोत्तरी प्रिया, अमनदीप, आमिर खान, अंजली व गौरव, गांधी जयंती पर पेंटिंग प्रतियोगिता में हंसराज, अंजलि स्लोगन प्रतियोगिता में रवि जूनियर वर्ग में ही अदनान, रिंकू, प्रभजोत, अमृत, इसके अतिरिक्त खेलकूद में विशेष, सार्थक, अभिषेक, गौरव, सूरज, दीपक, आदेश, मुकेश, सुधीर को सम्मानित किया गया।
Recent Comments