न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
27वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का पुरस्कार वितरण समारोह चंडीगढ़ में मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि भारत सरकार खान मंत्रालय के एडीशनल सेक्रेटेरी व भारतीय खान ब्यूरो के महानियंत्रक डॉ० के राजेश्वर राव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्ट्राटेक सीमेंट के यूनिट हेड नवनीत चौहान ने की। विशिष्ट अतिथियों में डॉ० पीके जैन सीएमई भारतीय खान ब्यूरो , क्षेत्रीय खान नियंत्रक व संयोजक पुष्पेंद्र गोड़ पधारे।
मशीनीकृत वर्ग में अम्बुजा सीमेंट की कश्लोग खान ओर अर्धमशिनीकृत वर्ग में जय सिंह ठाकुर एंड संस की बल्दवा लाइम स्टोन खान को सर्वश्रेष्ठ खान का परुस्कार दिया गया।
जबकि मशीनीकृत वर्ग में एसीसी सीमेंट की गग्गल लाइम स्टोन माइन को द्वितीय ओर अल्ट्राटेक सीमेंट की बागा बल्ग लाइम स्टोन माइन को तृतीय पुरस्कार दिया गया। जबकि अर्ध मशीनीकृत वर्ग में के के आनंद की हयोना लाइम स्टोन माइन को द्वितीय ओर वीके वालिया की भूतमड़ी लाइम स्टोन माइन को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
गौरतलब हो कि भारतीय खान ब्यूरो के तत्वाधान में 27वां खान पर्यावरण एवं खनिज सरंक्षण सप्ताह 10 मार्च से 17 मार्च तक मनाया गया था । जिसमें देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत दो राज्य हिमाचल ओर उत्तराखण्ड की 18 खानों ने भाग लिया था। जिसमे 6 मशीनीकृत ओर 12 अर्ध मशीनीकृत खाने थी। इन खानों का निरीक्षण दो विशेषज्ञों की टीमों ने किया। टीम में वरिष्ठ खान अभियंता, वरिष्ठ भू वैज्ञानिक और वरिष्ठ खान प्रबन्धको मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान खानों को 10 महत्वपूर्ण वर्गों में अंक दिए गए। निरीक्षण के बाद उच्च मूल्यांकन समिति द्वारा अंको के आधार पर पुरस्कार के लिए अंतिम निर्णय लिया गया ।
इसके अलावा पुरस्कार वितरण समारोह में जालम सिंह फौजी की बड़वास माइन, सत्या तोमर की भीमगोडा खान, राजेन्द्र सिंह की बरवाना माइन, जेएस माल की दुर्गा माइन,एनबी मिनरल की डुन्दू माइन, वीके वालिया की संगड़ाह माइन,केके आनंद को हयोना माइन,वी के वालिया की भूतमड़ी माइन,जानकी देवी , आरपी आनंद की बड़वास माइन को अलग अलग क्षेणी में पुरस्कृत किया गया।इस मौके पर अल्ट्राटेक सीमेंट के एवीपी आयोजन सचिव अमित दुबे तथा एसीसी सिमेंट के खान मुख्या पंकज नयन , अल्ट्राटेक सीमेंट से चंद्रकांत , अल्मोड़ा खान के एमडी योगेश शर्मा , अंबुजा सिमेंट से लोकेश श्रीमाली , सिरमौर माइन ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष मीत सिंह ठाकुर, आरपी तिवारी, कपिल आनंद, तपेन्द्र ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर , सुपर्यान्श वालिया, अशोक ठाकुर, प्रवेश चौहान भारतीय खान ब्यूरो से अधिकारी दामोदर शर्मा , शैलेंद्र सकलानी, नरेन्द्र मालिक, तथा सिरमौर खनन उद्योग से आए खनन मालिक , खान प्रबंधक व खनन कर्मी मौजूद रहे।
Recent Comments