News portals-सबकी खबर(कफोटा)
ग्राम पंचायत शावगा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एक दिवसीय जारूकता शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शिरकत ग्राम पंचायत के प्रधान दलीप सिंह ने की । कार्यक्रम में शावगा पंचायत के उप प्रधान राजेश वार्ड मैबेर व ग्राम पंचायत के प्रधान सुरेश चौहान जी उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सबसे पहले मुख्य अतिथि व मंच पर विराजमान सभी को वेज पिन्म से समानित किया गया । उसके बाद स्वागत गीत कार्यकर्ताओ द्वारा पेश किया गया वृत जाखना र्पयवेक्षिका बाला शर्मा ने सबको संम्बोधित करते हुऐ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे विस्तार से जानकारी दी कि घटते लिगांनुपात व बेटी की उच्च शिक्षा के लिये प्रेरित किया ।
बेटियो के साथ हो रहे अत्याचार ,कुप्रथाएं बारे बताया गया विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया जैसे बेटी है अनमोल योजना,मदर टेरेसा योजना, मुख्य मंत्री कन्यादान योजना प्रधानमंत्री मांतृववंदना योजना इत्यादि । इस मौके पर दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही ।
Recent Comments