News portals-सबकी खबर (सगड़ाह)
वर्ष 2020 के पहले सूर्य ग्रहण के दौरान उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में रविवार को भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। हिमाचली लोक गायक दिनेश शर्मा, पंडित सत्यानंद भारद्वाज व रत्न लाल आदि की मौजूदगी में हरे कृष्ण हरे रामा का अखंड जाप अथवा कीर्तन सुबह नौ बजे शुरू हुआ तथा गृहण काल समाप्त होने तक चला।
आयोजकों के अनुसार इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया है तथा निर्धारित दूरी पर बैठे लोगों द्वारा भजन कीर्तन किया गया। ज्यादा भीड़ न हो इसलिए श्रद्धालुओं को दो-दो घंटे की शिफ्ट में बुलाया गया। पं सत्यानंद ने बताया कि, ग्रहण के दौरान भगवान का स्मरण किए जाने तथा विभिन्न धार्मिक कार्यों से सामान्य काल से कई गुना ज्यादा पुण्य प्राप्त होता है।
गृहण शुरू होने से पहले छटे अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस पर श्रद्धालुओं ने योग क्रियाएं भी की। रविवार को साप्ताहिक अवकाश के चलते यहां बाजार बंद रहता है, इसलिए कुछ दुकानदार भी योग दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। गृहण के दौरान यहां आसमान में करीब एक घंटे गिद्ध मंडराना भी चर्चा में रहा।
Recent Comments