News portals- सबकी खबर (शिमला) हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 62 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को ही जहा कांग्रेस पार्टी ने 46 प्रत्याशियों की सूची जारी की है वही , बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने भी 62 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। बुधवार को जारी लिस्ट के मुताबिक अनुसूचित जाति के 11 उम्मीदवार और एसटी के आठ उम्मीदवार हैं। करसोग से हीरा लाल की जगह नए चेहरे दीप राज को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है। नूरपुर में नए चेहरे रणवीर सिंह निक्का और शिमला में चाय वाले संजय सूद को टिकट मिला है। पांच महिला नेत्रियों में चंबा से इंदिरा कपूर, इंदौरा से रीता धीमान, शाहपुर से सरवीण चौधरी, पच्छाद से रीना कश्यप और रोहड़ू से शशिबाला को टिकट मिले हैं। वही , अर्की से गोविंदराम शर्मा को पिछले दो टिकट काटने के बाद फिर टिकट मिला है। इंदु वर्मा को दिल्ली बुलाया गया लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया। ठियोग सीट से अजय श्याम चुनाव लड़ेंगे। दो मंत्रियों सुरेश भारद्वाज और राकेश पठानिया के हलके बदले गए हैं। विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है | अब इंतजार है कि चुनाव में जनता अपने विकास को देखते हुए किसे सत्ता में रखते है ?
Recent Comments