News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
अबेंडकरवादी दलित संगठन भीम आर्मी द्वारा सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में रविवार को अपना पहला शक्ति प्रदर्शन किया गया। भीम आर्मी की हिमाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रवि कुमार दलित का संगड़ाह पहुंचने पर पारंपरिक वाद्य यंत्रों की ताल पर गर्मजोशी से मालाओं के साथ स्वागत किया गया। पारंपरिक वाद्ययंत्र दमेनू, ढोल व बीन-बाजा आदि की ताल पर मुख्य सड़क से विश्राम गृह परिसर तक जय भीम के जोशीले नारों के साथ जुलूस अथवा रैली निकाली गई। विश्रामगृह हॉल में हुए संगठन के सम्मेलन ने भीम आर्मी की जिला व ब्लॉक इकाई जिला इकाई के पदाधिकारियों ने गिरिपार को जनजातीय दर्जा मिलने की सूरत में यहां एससी-एसटी लागू न होने के मुद्दे पर आपत्ति जताई। भीम आर्मी पदाधिकारियों ने कहा कि, दरअसल करीब 3 लाख की आबादी वाले गिरपार के शिलाई व संगड़ाह आदि मे अभी भी दलितों पर अत्याचार के कई मामले सामने आ रहे हैं और इलाका अनुसूचित जनजाति क्षेत्र घोषित होने पर यहां दलितों पर अत्याचार बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि, संगठन प्रदेश व केंद्र सरकार के समक्ष इस मुद्दे पर पुनर्विचार को लेकर अपना पक्ष रखेगा। इसके अलावा जिला सिरमौर में दलितों अथवा अनुसूचित जाति के लोगों को शामलात जमीन न मिलने का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया और सरकार से इस बारे कानून में संशोधन की मांग की गई। सरकार द्वारा जातिगत जनगणना व इसमे धर्म का कालम रखने पर भी चर्चा की गई और इससे भाजपा व आरएसएस को फायदा पहुंचने की आशंका जताई गई। सम्मेलन बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष रवि कुमार दलित ने मौजूद जनस्मूह को आश्वस्त करते हुए कहा कि, संगठन हमेशा अनुसूचित जाति अथवा दलितों के हक की लड़ाई को लड़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि, जिला सिरमौर के विभिन्न हिस्सों में आए दिन दलितों पर अत्याचार व दलित नेताओं के घेराव के मामले सामने आ रहे और भीम आर्मी हर दलित की लड़ाई लड़ेगी। रवि दलित ने कहा कि, सिरमौर मे दलित उत्पीड़न रोकने के लिए गांव-गाव व हर मोहल्ले में संगठन को मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा की, गिरिपार को जनजातीय दर्जे के मुद्दे पर सरकार को पुर्विचार करना होगा। सम्मेलन मे भीम आर्मी की जिला व मंडल इकाई के पदाधिकारी विपिन कुमार, सुरेंद्र धर्मा, धनीराम, विपतानंद, जीयालाल, विजय आजाद, ओम प्रकाश व हीरा सिंह आदि वक्ताओं ने अपनी बात रखी। गौरतलब है कि, गत वर्ष से सिरमौर जिला के गिरिपार अथवा विभिन्न दूरदराज इलाकों में गत वर्ष से हाटी समिति व क्षत्रिय संगठन काफी सक्रिय है और अब इन दिनों भीम आर्मी जैसे दलित संगठनों की सक्रीयता को अब इसकी प्रतिक्रिया के रुप मे देखा जा रहा है। आमतौर पर शांत रहने वाले जिला सिरमौर के गिरीपार इलाके में इन दिनों स्वर्ण व दलित दोनों संगठन सक्रिय नजर आ रहे हैं।
Recent Comments