News portals -सबकी खबर (संगड़ाह) वन विभाग द्वारा संगड़ाह में हेलिपैड के समीप अवैध रूप से चल रही 1 लकड़ी की दुकान को बंद करवाया। वन परिक्षेत्र अधिकारी संगड़ाह विद्यासागर शर्मा के नेतृत्व में विभाग की टीम ने बुधवार को बिना अनुमति चल रही इस दुकान पर छापेमारी की और 11,000 रुपए जुर्माना वसूला। दुकान पर क्रमशः 40-40 दरवाजे, खिड़कियां व चौखटें पाई गई। जानकारी अनुसार पिछले काफी अरसे से बिना परमिशन फर्नीचर अथवा लकड़ी के सामान का यह धंधा चल रहा था और शिकायत के बाद विभाग ने छापेमारी कर डीआर काटी। आरओ संगड़ाह विद्यासागर तथा डीएफओ रेणुकाजी उर्वशी ठाकुर ने बताया कि, 11000 जुर्माना करने के साथ-साथ फर्नीचर की उक्त दुकान को भी बंद करवाया जा चुका है। इसके अलावा बड़़याल्टा में बुरास के 8 भारी भरकम पेड़ों की टहनियां काटने वाले 1 स्थानीय ग्रामीण से भी आज ही 15,500 ₹ जुर्माना राशि वसूली गई। जानकारी के अनुसार दोनों मामलों में उच्च अधिकारियों को शिकायतें की गई थी तथा स्थानीय वनकर्मियों द्वारा पहले इस बारे अधिकारियों को सूचना नहीं दी गई थी।
Recent Comments