न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
उपमण्डल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र भुपपुर में वन विभाग की खनन माफिया पर बड़ी कार्यवाही की गई है । इस कार्यवाही में वन विभाग की टीम ने भूपपुर मे दोबोचे 5 अवैध ट्रेक्टर ,इन अवैध ट्रक्टरों से वन विभाग कि टीम ने वसूला 80 हजार मुआवजा ।
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब वन विभाग की सूझ बूझ से खनन माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है । सोमवार को जब अवैध खनन से भरे ट्रक्टरों माँ यमुना नदी से पांवटा की ओर आ रहे थे कि वन विभाग की टीम ने मौके पर इन खनन माफियाओं को अवैध रूप से ले जा रहे रेत बजरी से भरे अवैध ट्रक्टरों को दोबोचा लिया । यह कार्यवाही वन विभाग के आई.एफ.एस प्रोबेशनर संगीता की अगुवाई मे रेंजर हर्षमोहन, बी.ओ बलिराम, रूपिंदर एवं पांवटा वन परिक्षेत्र के वन रक्षकों ने की मौजूदगी में अवैध पांच ट्रक्टरों पकडे गए है जिनसे वन विभाग की टीम ने 80 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया है
। बता दें कि पांवटा क्षेत्र में खनन माफिया बरसात के महीने में सक्रिय हो जाता है नदियों के किनारे बरसात के समय खूब खनन किया जाता है , लेकिन वन विभाग के टीम भी इन खनन माफियाओं को सबक सिखाने के लिए हमेशा तत पर रहेगी ।ऐसे में क्षेत्र के खनन माफिया में हडकंप मचा हुआ है ।
उधर , वन विभाग पावटा के डी एफओ कुणाल अग्रिश ने बताया कि अवैध रूप से रेत को ले जा रहे पांच ट्रैक्टरों को वन विभाग की टीम ने दबोचा है ,जिनसे कि ₹80000 जुर्माना वसूला गया है ।
Recent Comments