सैकड़ों लोग संपर्क में आने की आशंका, पांवटा साहिब बन सकता है जिला का दूसरा गोविंदगढ़ मोहल्ला
News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
जिला सिरमौर में कोरोना का सबसे बड़ा हमला हुआ है ,आपको बता दे कि जिले के उपमंडल पांवटा साहिब में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का निजी सचिव व पार्टी के एक अन्य व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाए गया है, जो शिमला से लेकर पांवटा तक उनके साथ स्वागत व अभिनंदन समारोह में साथ साथ था। इस सूचना बाद क्षेत्र में जिले भर में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि ऊर्जा मंत्री सुखराम के साथ साथ खाद्य आपूर्ति उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप व पच्छाद विधायक रीना कश्यप सहित सैकड़ो लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
गौरतलब हो कि प्रदेश की कबिनेट में शामिल होने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे ऊर्जा मंत्री के मान सम्मान में रखे कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी सवालों के घेरे में आ गई थी।
स्वास्थ्य विभाग के विश्वसनीय सूत्रों की माने तो पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में कोरोना टैस्टिंग मशीन के उद्घाटन के पश्चात मंत्री ने भी जांच करवाने की इच्छा जाहिर कि थी। इस दौरान उनकी बेटी अनुराधा की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
मंत्री ने नाहन में भी जांच कारवाई, इसके बाद वहीं से शिमला रवाना हो गए। बेशक सुखराम चौधरी तभी से अज्ञातवास पर है, लेकिन कोई अधिकारी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव या नेगेटिव पाए जाने की पुष्टि करने को तैयार नहीं है।
वहीं दूसरी और वीरवार को ऊर्जा मंत्री के निजी सचिव सोनू चौधरी व पुरुवाला से अंकुश ने भी सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में सैंपल दिए थे। जो कि पहली जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं।
वही आज भाजयूमो के जिला अध्यक्ष और मंत्री के नजदीकी व्यक्ति का पांवटा साहिब में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना सैम्पल लिए है, जिसको जांच के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया है । सैंपल की रिपोर्ट आज शाम तक आ सकती है ।
उधर, पूछे जाने पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ संजीव सहगल ने बताया कि आज जांचे गए दो सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। जिन्हे 2nd लेवल जांच के लिए उनके सैंपल नाहन भेजे गए हैं।
Recent Comments