News portals-सबकी खबर (सोलन)
सोलन में सर्दी के मौसम के साथ बुधवार को आसपास के क्षेत्रों में पहली बार बारिश की बौछार हुई|बारिश की बौछार होने के कारण क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ गया। सोलन तथा आसपास के क्षत्रों में मौसम कई दिनों से करवट बदल रहा है। पिछले करीब एक सप्ताह से आकाश में बादलों का मंडराना जारी था। बुधवार सुबह हलकी धूप लगने के बाद आकाश में देखते ही देखते घने बादल छाने लगे और शाम के समय बारिश की बौछारों का सिलसिला शुरू हो गया।बौछारों के साथ हल्की ओलावृष्टि भी हुई। मौसम विभाग द्वारा 9 और 10 नवंबर को हलकी से मध्यम दर्ज की बारिश की संभावनाएं व्यक्त की गई हैं। बहरहाल बारिश की बौछारों के साथ ओलावृष्टि के कारण क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। क्षेत्र में चल रही सर्द हवाओं के कारण तापमान में लगातार गिरावट का क्रम भी जारी है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान सामान्य से कम है।
Recent Comments