News portals-सबकी खबर (मंडी)
मेडिकल यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक प्रवीण शर्मा ने कहा कि एमबीबीएस के लिए अभ्यर्थी 19 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं| अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी नेरचौक में एबीबीएस के लिए आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया गया है। इससे अभ्यर्थियों को राहत मिली है। आवेदन की तिथि को 12 दिसंबर से बढ़ाकर कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को सर्वर डाउन होने और अन्य औपचारिकताएं पूरी नहीं होने के चलते आवेदन करने में दिक्कतें आ रही थी। इसके अलावा 11 और 12 दिसंबर को अवकाश के चलते भी कई अभ्यर्थियों के दस्तावेजों से जुड़े काम पूरे नहीं हो पाए थे। इसको देखते हुए विवि प्रबंधन ने तिथि को बढ़ाने का फैसला लिया है। ।
अब तक मेडिकल यूनिवर्सिटी में 2500 से भी अधिक आवेदन मिल चुके हैं। इसके साथ ही अभी बहुत से आवेदन प्रोसेसिंग में हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्टेट की मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी और अभ्यर्थियों को कॉलेज अलॉट किए जाएंगे। छह दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया जारी हो चुकी है। विवि में पहली बार काउंसलिंग हो रही है और यह काउंसलिंग पूरी तरह से ऑनलाइन हो रही है। अभ्यर्थियों को पहले की तरह कई दिनों तक यूनिवर्सिटी के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे है।
नर्सिंग की कक्षाएं आज से शुरू नर्सिंग की पहले राउंड की काउंसलिंग में 200 अभ्यर्थियों ने दाखिला लिया है। इनकी कक्षाएं 13 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी। वहीं, दूसरे राउंड की काउंसलिंग में अलॉटमेंट के बाद एडमिशन भी 13 दिसंबर से शुरू होगी। दूसरे राउंड में बीएससी के 631 और पोस्ट बेसिक बीएससी के 90 अभ्यर्थी अलॉटमेंट के बाद एडमिशन लेंगे। प्रवेश के तुरंत बाद उनकी भी कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।
Recent Comments