News portals सबकी खबर (शिमला )
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को अपने सरकारी निवास ओकओवर शिमला में अनुबंध कर्मचारियों का नियमितीकरण सेवाकाल तीन से घटाकर दो साल करने के फैसले की फाइल पर हस्ताक्षर किए। राजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर की ओर से मांग उठाए जाने के बाद शुक्रवार देर शाम को इसकी फाइल मंगवाई। इसमें अनुबंध कर्मियों का नियमितीकरण सेवाकाल तीन साल से दो साल घटाने के अलावा दैनिक वेतनभोगियों का सेवाकाल पांच से घटाकर नियमितीकरण की अवधि चार साल करने की मंजूरी भी दे दी। सभी विभागों में अंशकालिक कर्मचारियों को दैनिक वेतनभोगी बनाए जाने का सेवाकाल भी एक साल घटाने की फाइल पर भी हस्ताक्षर कर लिए। सूत्रों के अनुसार यह लाभ अधिसूचना जारी होने की तिथि से दिया जा रहा है और अधिसूचना सोमवार को जारी हो सकती है। हालांकि 30 सितंबर तक निर्धारित कार्यकाल पूरा करने वाले कर्मचारियों को यह लाभ दिया जा रहा है, उसी तिथि से देने के बारे में अभी असमंजस की स्थिति है जब तक कि अधिसूचना जारी न हो जाए।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करने के बाद शुक्रवार शाम को शिमला लौट आए और उनसे यहां पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी ठाकुर ने भेंट की। अश्वनी ठाकुर ने बताया कि संबंधित फाइल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हस्ताक्षर कर लिए हैं। इस संबंध में कैबिनेट की मंजूरी बाई सरकुलेशन या पोस्ट फैक्टो ली जाएगी।
Recent Comments