News portals-सबकी खबर (शिमला)
बिलासपुर जिला के झण्डूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीतराम कटवाल ने झंडूता क्षेत्र के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बुधवार को एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पांन्स फंड के लिए एक करोड़ 16 लाख 59 हजार 268 रुपए के चेक भेंट किए। इनमें एक करोड़ रुपए का योगदान बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास, शाहतलाई की ओर से किया गया है, जबकि विधायक जीत राम कटवाल ने मार्च महीने के अपने पूरे वेतन के 2.10 लाख रुपए प्रदान किए हैं।
इसके अतिरिक्त मंदिर न्यास श्री नयना देवी जी ने 2.5 करोड़ रुपए का ऑनलाइन अंशदान और मंदिर न्यास श्री लक्ष्मी नारायण जी तथा मंदिर न्यास श्री महार्षि मार्कंडेय ने भी इस फंड में 25 लाख रुपए का अंशदान किया है। इनमें प्यारू राम सांख्यान तथा रमेश चंद धीमान ने 51-51 हजार रुपए और कर्नल आरएल शर्मा ने 50 हजार रुपए का अंशदान दिया है।
हिमाचल प्रदेश नई पेंशन स्कीम के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, महासचिव भारत शर्मा, कोषाध्यक्ष शशिपाल शर्मा ने संघ के कर्मचारियों ने इस फंड के लिए 23 लाख 53 हजार 396 रुपए का अंशदान किया है। मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए विधायक जीत राम कटवाल और झण्डूता क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त किया है।
Recent Comments