News portals-सबकी खबर (बिलासपुर)
बिलासपुर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। बिलासपुर पुलिस की एक टीम ने बिहार के नवादा क्षेत्र से ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपियों को दबोचा है। बुधवार सुबह टीम के वापस बिलासपुर पहुंचने पर एसपी साक्षी वर्मा कार्तिकेयन ने बताया कि इस मामले को लेकर घुमारवीं थाना में 16 लाख रुपए की ठगी होने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी।
पीओ सैल, साइबर सैल और घुमारवीं थाना की टीम के संयुक्त सहयोग से यह सफलता हाथ लगी है। एसपी ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर सात दिन से इन पर कार्रवाई की जा रही थी। शनिवार की देर रात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास नौ मोबाइल, छह एटीएम कार्ड, विभिन्न सिम कार्ड, एक लैपटॉप तथा एक लाख पांच हजार नकद बरामद किया गया है। इसके अलावा इस मामले से जुड़े तीन बैंक खातों में तीन लाख रुपए भी सीज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बिलासपुर से पहले सिरमौर पुलिस इस क्षेत्र से साइबर क्राइम के एक और गिरोह को दबोच चुकी है। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि बिलासपुर पुलिस और नवादा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर जालसाज को पकड़ने में सफलता हासिल की।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी पर जिले के एक शख्स से टाटा सफारी के नाम पर 16 लाख की ठगी करने का आरोप है। उन्होंने बताया कि 2018 में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं थाने में साइबर क्राइम का मामला दर्ज था व तब से आरोपी फरार चल रहा था। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि नवादा कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार अपने साथ ले आई है। करीब दस माह पहले घुमारवीं में हुए एटीएम फ्रॉड केस में पुलिस ने तीन शातिरों को दबोचा है। पुलिस की टीम में यूपी और उतराखंड से गिरफ्तार किया था। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि घुमारवीं में एक लड़की ने उसके खाते से पैसे कटने पर इसकी शिकायत पुलिस से की थी। वहीं, घुमारवीं से ही जुडे़ एक और मामले में पुलिस की टीम राज्यस्थान के एक ऐसे ही गिरोह का भंडाफोड़ कर चुकी है।
Recent Comments