News portals-सबकी खबर (शिमला ) भाजपा मीडिया प्रभारी करण नंदा ने बताया कि रामचंद्र चौक के पास एक बिजली का खंभा गिर गया है, जिसके कारण सड़क पर आवागमन अवरुद्ध हो गया है। यह बिजली का खंबा कंक्रीट वाला पुराना खंबा था। माना जा रहा है कि यह बिजली का खंबा है देर रात गिरा है। मौके पर करण नंदा ने एसडीओ चार्ली विला से बात की और घटना के बारे में जानकारी दी। एसडीओ ने प्रातः 5:30 ही फोन उठाया और तुरंत प्रभाव से एक्शन भी लिया।
रामचंद्र चौक के पास गिरा बिलजी का खंबा, आवागमन अवरुद्ध : नंदा

Recent Comments